Airtel Recharge Plan: एयरटेल लाया 35 रुपये वाला रिचार्ज प्लान, मिलेगा इतना GB डेटा

भारती एयरटेल ने मात्र 35 रुपये वाला नया डेटा प्लान लॉन्च किया है। इस प्लान में एयरटेल यूजर्स को सस्ता डेटा दे रहा है। आगे देखें डिटेल्स...;

Update: 2023-01-13 10:54 GMT

Airtel Prepaid Mobile Recharge Plans 2023: भारती एयरटेल अपने यूजर्स के लिए एक सस्ता और खास रिचार्ज प्लान (cheap recharge plan) लेकर आया है। एयरटेल ने मात्र 35 रुपये की कीमत पर नया प्रीपेड प्लान (prepaid plan) लॉन्च किया है। यह एक डेटा ओनली वाउचर (data only voucher) है यानी इस प्लान का मुख्य लाभ यह है कि यह डेटा प्रदान करता है।

Airtel 35 रुपये डेटा प्लान की 2 दिन स्टैंडअलोन वैलिडिटी है। इस प्लान में 2GB डेटा मिलता है। यानी आपको 17.5 की कीमत पर प्रतिदिन 1GB डेटा का यूज कर सकते हैं। बता दें कि एयरटेल का सबसे सस्ता डेटा प्लान (data plan) 19 रुपये का है जिसमें 1GB डेटा और 1 दिन की वैलिडिटी देता है। एयरटेल ने अपनी यूजर्स की सुविधा के लिए मात्र 35 रुपये में 2GB डेटा वाला प्लान पेश किया है। ध्यान रहे कि यह रिचार्ज प्लान केवल एयरटेल मोबाइल ऐप पर ही उपलब्ध है।


Airtel 58 रुपये का डेटा प्लान भी पेश करता है जिसमें 3GB डेटा मिलता है। आप एयरटेल 65 रुपये की कीमत वाला डेटा वाउचर खरीद 4GB डेटा का आनंद ले सकते हैं। इसके अलावा एयरटेल की ओर से 98 रुपये की कीमत वाला एक प्लान भी है, जिसमें 5GB डेटा मिलता है।


टेलिकॉम ऑपरेटर एयरटेल की तरफ से 100 रुपये से अधिक की कीमत पर भी डेटा वाउचर पेश किए जाते हैं। इनमें 118 रुपये, 148 रुपये, 181 रुपये और 301 रुपये की कीमत वाली प्लान हैं, जिनमें क्रमशः 12GB डेटा, 15GB डेटा, 1GB प्रतिदिन डेटा और 50GB डेटा मिलता है। 

Tags:    

Similar News