Amazon Christmas Sale: स्मार्टफोन, लैपटॉप समेत अन्य गैजट पर भारी छूट, जानिए कब से शुरू है ये सेल और कितना डिस्काउंट ऑफर
Amazon Christmas Sale 2021: फेस्टीव सेल (Festival Sale) का हर किसी को इंतजारा रहता है। इस बार अमेज़न क्रिसमस सेल में Smartphones, Laptop, Headphones, Wearable Bluetooth समेत अन्य गैजेट्स पर भारी छूट दी जा रही है।;
अमेज़न इंडिया (Amazon india) आए-दिन अपने ग्राहकों के लिए तरह-तरह के शानदार ऑफर पेश करती रहती है। ई-कॉमर्स की प्रसिद्ध वेबसाइट अमेज़न पर समर सेल (Amazon Summer Sale) और विंटर सेल (Amazon Winter Sale) के अलावा अन्य तरह की सेल भी होती रहती है। इनमें फेस्टीव सेल (Festival Sale) का हर किसी को इंतजारा रहता है। इस दौरान कंपनी की ओर से बेहतरी ऑफर और डिस्काउंट्स दिए जाते हैं।
हर साल की तरह इस बार भी अमेज़न पर क्रिसमस सेल (Amazon Christmas Sale 2021) शुरू की जा रही है। संभावना है कि अमेज़न की क्रिसमस सेल (Christmas Sale) 23 दिसंबर, 2021 से शुरू होगी, जोकि 25 दिंसबर तक रहेगी। इस सेल में स्मार्टफोन (Smartphones), लैपटॉप (Laptop), हेडफोन (Headphones), वीयरेबल ब्लूटूथ (Wearable Bluetooth) समेत अन्य गैजेट्स (Gadgets) पर भारी छूट दी जा रही है। आइए आपको गैजेट्स पर अमेज़न क्रिसमस सेल के ऑफर के बारे में बताते हैं...
स्मार्ट वीयरेबल पर 60% तक की छूट
अमेज़न की क्रिसमस सेल 2021 में स्मार्ट वीयरेबल पर 60 प्रतिशत तक की छूट दी जा सकती है। इसमें कई लेटेस्ट और मोडर्न स्मार्ट वीयरेबल मिलेंगे, जो दिन-प्रतिदिन आपकी सेहत पर नज़र रखने के लिए बहुत अच्छे हैं।
स्मार्टफोन और एक्सेसरीज पर 40% तक की छूट
अमेज़न सेल स्मार्टफोन और एक्सेसरीज पर 40 प्रतिशत तक की छूट दे रहा है। ऐसे में आप 40 प्रतिशत छूट के साथ स्मार्टफोन खरीद सकते हैं। इस सेल में एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है।
50% तक की छूट
अमेज़न सेल में हैडफ़ोन, स्पीकर, और अन्य गैजेट पर 50% तक की छूट दी जाएगी। ऐसे में आप इस सेल का फायदा उठा सकते हैं।
लैपटॉप पर 40% तक की छूट
अमेज़न क्रिसमस सेल में लैपटॉप पर भी 40 प्रतिशत छूट दी जा रही है। इसमें आपको ये लैपटॉप NVIDIA GPU के साथ Intel या AMD CPU जैसी बेहतरीन फीचर्स के साथ मिलेंगे।
कैमरा पर 50% तक की छूट
क्रिसमस अमेजन सेल में कैमरे और उसके एसेसरीज पर भी छूट दी जा रही है। इस सेल में आपको 50 प्रतिशत तक छूट दी जाएगी। बता दें कि अमेज़न क्रिसमस सेल पर स्मार्ट टीवी, प्रोजेक्टर, होम थिएटर, साउंडबार और अन्य उत्पादों पर 40 प्रतिशत छूट दी जाएगी।