अब इस टेलीकॉम कंपनी में निवेश कर सकता है ऐमजॉन, 15000 करोड़ में ले सकता है 5 प्रतिशत हिस्सेदारी
ई-कॉमर्स कंपनी (E-Commerce Company) ऐमजॉन अब टेलीकॉम कंपनी एयरटेल में कर सकता निवेश। कंपनी को होगा फायदा;
कोरोना संकट और लॉकडाउन के बीच देश के हर उद्योग और कारोबार पर इसका फर्क पड़ा है। इसी में टेलीकॉम कंपनी भी शामिल है, लेकिन इसबीच (Telecom Company) टेलीकॉम कंपनियों को मिल रहे निवेशकों ने उनकी बल्ले बल्ले कर दी है। इसमें जियो के बाद अब जल्द ही एयरटेल का नाम शामिल हो सकता है। इसकी वजह ये है कि जल्द ही ई-कॉमर्स कंपनी ऐमजॉन भारती एयरटेल (Amazon may invest in Airtel) में करीब 15000 करोड़ रुपये का निवेश कर सकती है। इतना ही नहीं इसके बाद (Amazon Bharti Airtel) ऐमजॉन भारती एयरटेल की 5 प्रतिशत की साझेदार भी बन जाएगी। यह पहली टेलीकॉम कंपनी नहीं है। जिसमें निवेश की चर्चा है। इसे पहले लॉकडाउन में रिलायंस की जियो में फेसबुक से लेकर कई बडी कंपनियों अब तक अरबों रुपये का निवेश कर हिस्सेदारी ले चुकी है।
टेलीकॉम कंपनी में हिस्सेदारी ले सकती है ऐमजॉन
दरअसल, लॉकडाउन के बाद खबर है कि जल्द ही ऐमजॉन भारती एयरटेल में 15000 करोड रुपये का निवेश करेगी। दोनों कंपनियों के बीच डील फाइनल होते ही ई कॉमर्स कंपनी भारती एयरटेल में 5 प्रतिशत की हिस्सेदार बन जाएगी। जिसे एयरटेल का कद और तेजी से बढ सकता है। हाल में एयरटेल के भारत में 30 करोड़ से भी ज्यादा यूजर्स हैं। भारती एयरटेल देश के तीसरी सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी है।
जियो में भी निवेश को लेकर मजबूत हो रही अटकलें
वहीं दावा किया जा रहा है टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो में भी फेसबुक, सिल्वर लेक, विस्टा और जनरल अटलांटिक के बाद एक और विदेशी कंपनी मुबा डाला भी 9 हजार करोड़ रुपये निवेश कर सकती है। जिसके बाद यह भी कंपनी भी जियो की हिस्सेदार बन जाएगी। जियो में लॉकडाउन के बीच सबसे पहले हिस्सेदारी सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने ली थी। इसके बाद कई और विदेशी कंपनी ने इसमें हाथ बढाया।