Amazon: जेब और बजट दोनों में फीट बैठता है ये Pocket Portable Printer, जानिए इसकी कीमत और फीचर्स
अगर हम आपको कहें कि बाजार में एक ऐसा भी प्रिंटर है जो न केवल सस्ता पड़ता है बल्कि कहीं भी ले जाया जा सकता है। इसे फोन से कनेक्ट कर आप आसानी से प्रिंटआउट निकाल सकते हैं। आइए इसके बारे में जानते हैं...;
आजकल घर में प्रिंटर (Printer) होना बेहद जरूरी हो गया है। ऑफिस से लेकर बच्चों के प्रोजेक्ट वर्क के लिए इसकी काफी जरूरत पड़ती है। इसके अलावा ज्यादा काम अब डिजिटल तौर पर होने लगे हैं, ऐसे प्रिंटआउट (Cheapest Printer) जैसे काम भी पड़ जाते हैं। हालांकि, प्रिंटर की कीमत (Printer Price) और उसे घर में रखने के लिए जगह के चलते ज्यादातर लोग इसे खरीदते नहीं है। वो जरूरत पड़ने पर साइबर केफे या प्रिंटिंग शॉप पर जाकर प्रिंटआउट निकलवा लेते हैं।
वहीं, अगर हम आपको कहें कि बाजार में एक ऐसा भी प्रिंटर है जो न केवल सस्ता पड़ता है बल्कि कहीं भी ले जाया जा सकता है। आकार छोटे आने वाले ये प्रिंटर आसानी से पॉकेट में आ जाते हैं। इसे फोन से कनेक्ट कर आप आसानी से प्रिंटआउट निकाल सकते हैं। आइए इसके बारे में जानते हैं...
पॉकेट पोर्टेबल प्रिंटर
अमेजन (Amazon) पर कई पोर्टेबल प्रिंटर हैं जिन्हें आप पॉकेट में रख सकते हैं। इन्हीं में से एक पेपरांग ब्रांड का प्रिंटर है। अमेजन पर मिल रहा पेपरांग ब्रांड का पोर्टेबल प्रिंटर फोन से कनेक्ट कर इस्तेमाल किया जा सकता है। चार्जेबल बैटरी वाला ये प्रिंटर 1000 एमएएच के साथ आता है। ऐसे में बिजली का अलग से इस्तेमाल करना नहीं पड़ता है। एक बार प्रिंटर को चार्ज कर इसका यूज काफी समय के लिए किया जा सकता है। इस प्रिंटर को आसानी से बैग या पॉकेट में रखा जा सकता है। इसका वजन 160 ग्राम है।
PAPERANG P1 bluetooth Printer Price
अमेजन पर PAPERANG P1 ब्लूटूथ प्रिंटर 5 प्रतिशत छूट के साथ सेल किया जा रहा है। यहां इस प्रिंटर की कीमत 2,799 रुपये है। हालांकि, छूट का फायदा HSBC कैशबैक कार्ड के इस्तेमाल करने पर ही मिलेगा।
ऐसे करें PAPERANG P1 प्रिंटर का इस्तेमाल
PAPERANG P1 ब्लूटूथ थर्मल प्रिंटर का इस्तेमाल आप स्मार्टफोन, मैक बुक और विंडोज पीस के साथ कर सकते हैं। हालांकि, यूज के लिए डिवाइज में Paperang ऐप होना जरूरी है। इसे आप गूगल प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। इस प्रिंटर के साथ आपको एक एक यूएसबी केबल चार्जिंग के लिए, एक पेपर रोल और यूजर गाइड दी जाएगी। प्रिंटर का यूज करने के लिए Paperang ऐप पर कई ऑप्शन दिए जाते हैं। इनमें थीम, फॉन्ट, टेम्पलेट, फिल्टर समेत अन्य ऑप्शन दिए जाते हैं। इससे जल्दी और आसानी से प्रिंट हो सकता है।