अमेरिका में भी बैन हो सकता है चाइनीज टिकटॉक ऐप, इस ई-कॉमर्स कंपनी ने कर्मचारियों को भेजा E-Mail

अमेरिका में एमेजॉन ई-कॉमर्स कंपनी ने भेजा टिकटॉक ऐप डिलीट करने का ई मेल। इसके बाद गलती मानते हुए दी सफाई।;

Update: 2020-07-11 06:33 GMT

भारत में चाइनीज ऐप टिकटॉक बैन होने के बाद अमेरिका में (E-Commerce Company) ई-कॉमर्स कंपनी एमेजॉन ने अपने कर्मचारियों को फोन से (Video TikTok App) वीडियो टिकटॉक ऐप को डिलीट करने के लिए ई मेल कर दिया। इसके करीब 5 घंटे बाद (Amazon Company) अमेजन कंपनी ने इस पर सफाई दी और इसे एक गलती बताया। साथ ही कंपनी ने इसको लेकर एक ई मेल भी किया। जिसको लेकर कंपनी ने दावा किया कि कुछ कर्मचारियों को गलती से ईमेल भेजे गये हैं। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि टिकटॉक के संबंध में फिलहाल हमारी नीतियों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

दरअसल, प्रारंभिक (E-Mail) ई-मेल में कर्मचारियों से टिकटॉक को हटाने के लिए कहा गया था। जिसके बाद ई-मेल में ऐप से सुरक्षा खतरों का हवाला दिया गया था। इतना ही नहीं (American Volwart) अमेरिका में वॉलमार्ट के बाद अमेजन दूसरी कंपनी है। जिसके दुनिया भर में 8,40,000 से अधिक कर्मचारी हैं और टिकटॉक के खिलाफ उसके किसी भी प्रकार के कदम से (App) ऐप पर दबाव बढ़ता। अमेरिकी सेना ने अपने कर्मचारियों के मोबाइल में इसे प्रतिबंधित किया है और कंपनी अपनी विलय इतिहास को लेकर राष्ट्रीय सुरक्षा समीक्षा के दायरे में है।

वहीं अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने इस हाल में कहा था कि सरकार ऐप पर प्रतिबंध लगाने पर विचार कर रही है। टिकटॉक (TikTok App) चीनी इंटरनेट कंपनी बाइटडांस की ऐप है। जिसे चीन के बाहर के उपयोगकर्ताओं के लिए बनाया गया है। यह डॉयिन' नाम से एक चीनी संस्करण भी बनाता है। इस घटनाक्रम के बीच टिकटॉक ने दिन में कहा कि अमेजन ने प्रारंभिक (E-Mai-) ई-मेल भेजने से पहले उसे आधिकारिक सूचना नहीं दी। टिकटॉक ने कहा, हमें अब भी उनकी चिंताओ के बारे में नहीं पता और कंपनी अमेजन के मसले को दूर करने के लिए बातचीत का स्वागत करेगी। 

Tags:    

Similar News