Harley Davidson अब भारत से समेटेगी अपना कारोबार, बंद किया प्रॉडक्शन और सेल्स ऑपरेशन

Harley Davidson अब भारत से समेटेगी अपना कारोबार, बंद किया प्रॉडक्शन और सेल्स ऑपरेशन;

Update: 2020-09-25 06:53 GMT

बाइक के दिवानों को इस खबर से झटका जरूर लगा होगा, लेकिन अब ऐसा होने जा रहा है। जी हां अपनी आवाज और रेस से जानी जाने वाली Harley Davidson अब भारत से अपना कारोबार समेट रही है। अमेरिका की दिग्गज बाइक कंपनी ने इसकी घोषणा कर दी है। इसके साथ ही कंपनी का भारत से अपने को समेटने की वजह कंपनी के रीस्ट्रेक्चर के लिए 75 मिलियन डॉलर की जरूरत होना बताया जा रहा है। ऐसे में कंपनी भारत से अपना व्यापार बंद कर इस रुपये की भरपाई के प्रयास में जुट गई है।

कंपनी ने बंद किया प्रॉडक्शन और सेल्स ऑपरेशन

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका की इस दिग्गज कंपनी ने भारत से अपना प्रॉडक्शन और सेल्स ऑपरेशन बंद कर दिया है। इस पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। वहीं कंपनी की बिक्री की बात करें तो एक रिपोर्ट के अनुसार, Harley Davidson ने अपनी कुल बिक्री का केवल 5 प्रतिशत ही भारत में बेचा है। ऐसे में हार्ले के दीवानों के लिए यह एक बुरी खबर है। कंपनी ने ऑपरेशन बंद को लेकर आधिकारिक पुष्टी भी कर दी है। वहीं बताया जा रहा है कि Harley Davidson ने पिछले वित्तवर्ष में भारत में कुल 2,500 से भी कम यूनिट्स की बिक्री की थी। ऐसे में कोरोना वायरस महामारी का भी कंपनी पर बहुत ही बुरा असर पडा है। जिसने कंपनी की बिक्री को एक दम चौपट कर दिया है। इसकी वजह से ही कंपनी को भारत में अपने ऑपरेशन को बंद करना पडा है।

Harley-Davidson भारत से सामान समेटने वाली बनी दूसरी अमेरिकन कंपनी

रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति का पद संभालने के बाद Harley-Davidson ऐसी दूसरी मोटर कंपन है, जो भारत से अब अपना सामान समेट रही है। इस से करीब 3 साल पूर्व 2017 में अमेरिकी कंपनी जनरल मोटर्स ने भारत से अपना परिचालन समेट कर गुजरात प्लांट को बेच दिया था। वहीं 10 साल पहले भारत में अपने व्यापार की शुरुआत करने वाली Harley-Davidson भी यहां अपने पैर नहीं जमा पाई। अब कोरोना काल के बीच कंपनी ने भारत से अपना व्यापार समेटने का ऐलान कर दिया है। जानकारों की मानें तो भारत में लगातार अपनी बिक्री दर गिरते देख बाइक्स के लिए बेहतर मांग को नहीं देखते हुए हार्ले डेविडसन ने अपने सेल्स ऑपरेशंस और प्रोडक्शन को बंद करने पर विचार शुरू किया है। 

Tags:    

Similar News