आईफोन 11 को केवल 31 हजार रुपये में खरीदने का शानदार ऑफर, जानिए क्या है डील

वेबसाइट पर आईफोन को लेकर एक छप्पर फाड़ डील पेश की गई है। आइए आपको बताते हैं कि आप आईफोन 11 को सिर्फ 30,900 में कैसे खरीद सकते हैं...;

Update: 2022-02-06 05:01 GMT

अमेजन (Amazon) पर एक से बढ़कर एक डील पेश की जाती है। इसमें ग्राहकों कई ऑफर्स (Amazon Offer) पेश किए जाते हैं, जिसका फायदा उठाकर वो कई महंगे सामानों को भी सस्ती कीमत में पा लेते हैं। अपनी वीशलिस्ट में रखे प्रोडक्ट्स को दाम कम होने पर बाय कर लेते हैं। वहीं, इस बार भी अमेजन की ओर से आईफोन को लेकर एक शानदार डील पेश की गई है। जिसके तहत 68,300 रुपये की कीमत में लॉन्च हुआ आईफोन 11 (iPhone 11 Offer) केवल 30,900 रुपये में खरीदा जा सकता है। वेबसाइट पर आईफोन को लेकर एक छप्पर फाड़ डील पेश की गई है। आइए आपको बताते हैं कि आप आईफोन 11 को सिर्फ 30,900 में कैसे खरीद सकते हैं...

ये है अमेजन की शानदार डील

Apple द्वारा अपने iPhone 11 के 64GB वेरिएंट को भारत में 68,300 रुपये की कीमत पर पेश किया था। हालांकि, iPhone के दो नए मॉडल्स आने के बाद iPhone 11 की कीमत 49,900 रुपये कर दी गई। इसे अब अमेजन पर डील के साथ कम कीमत में खरीदा जा सकता हैं। वेबसाइट पर बैंक और एक्सचेंज ऑफर दिया गया है।

बैंक ऑफर

आईफोन 11 पर बैंक ऑफर दिया जा रहा है। जिसके तहत अगर आप SBI, कोटक या ICICI बैंक के जरिए क्रेडिट या डेबिट कार्ड से पेमेंट करेंगो तो इस पर 4 हजार रुपये का डिस्काउंट मिल जाएगा। ऐसे में 49,900 रुपये की कीमत वाला ये फोन आपको 45,900 रुपये का पड़ जाएगा।

एक्सचेंज ऑफर

आईफोन 11 एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। ऐसे में आप अपने 15 हजार रुपये बचा सकते हैं। इस डील में आप अच्छे कंडीशन वाले फोन को एक्सचेंज कर 45,900 रुपये का पड़ रहा आईफोन 11 केवल 30,900 रुपये में खरीद सकते हैं।

iPhone 11 के फीचर्स

आईफोन 11 की खासियत की अगर बात करें तो इसके बैक पैनल में डुअल कैमरा सेटअप है। इसमें 12 MP का वाइड कैमरा और 12 MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया गया है। ये फोन 6.1 इंच एलसीडी डिस्प्ले में आता है। इसका फ्रंट कैमरा भी 12 MP का है।

Tags:    

Similar News