iPhone 15 लॉन्च होने के बाद गायब हो जाएगा Apple स्टोर से IPhone 12, जानें कारण
एप्पल जल्द ही अपना नया आईफोन 15 भारत में लाॅन्च करने वाला है। इसी के साथ IPhone 12 भी एप्पल के स्टोर से गायब हो जाएगा। एप्पल हर तीन साल पर अपने फोन्स को क्यों हटा लेता है स्टोर से, क्या है इसके पीछे का कारण, आइये इस खबर में जानते हैं।;
Apple iPhone 15: Apple iPhone 15 पहले से ही अपनी तकनीक, विशेषताओं और अपने लुक को लेकर चर्चा में रहा है। नए Apple iPhone के रिलीज़ का असर बड़े iPhone बाजारों पर भी पड़ता है। दरअसल, नए फोन्स लॉन्च होने के बाद कुछ iPhones बंद हो जाते हैं, तो कुछ फोन्स की कीमत कम कर दी जाती है। बताया जा रहा है कि IPhone 15 के लॉन्च के बाद iPhone 12 को भी बंद किया जाएगा, क्योंकि Apple कभी भी अपने स्टोर में तीन साल से पुराने iPhone नहीं रखता है।
हर साल Apple अपने प्रोडक्शन लाइन-अप से कुछ iPhones को हटाता है। ये iPhones अभी भी ई-कॉमर्स वेबसाइटों पर उपलब्ध हैं या कुछ डीलरों के साथ री-फर्बिश्ड फॉर्म में हैं। हालांकि Apple स्टोर्स ने इनकी बिक्री बंद कर दी है।
वर्तमान में, कोई भी iPhone SE 2022, iPhone 12, iPhone 13 mini, iPhone 13, iPhone 14, iPhone 14 Plus, iPhone Pro और iPhone Pro Max को Apple स्टोर्स खरीद सकता है। विशेष रूप से, Apple ने iPhone 14 मॉडल के लिए मिनी मॉडल का निर्माण नहीं किया है, क्योंकि iPhone 12 मिनी और iPhone 13 मिनी मार्केट में उतना प्रभाव नहीं छोड़ पाएं। डिस्कंटीन्यूएशन
डिस्कंटीन्यूएशन और कीमतें
iPhone 15 की शुरूआत का पहला शिकार iPhone 12 होगा। इसके बंद होने के अलावा ई-कॉमर्स वेबसाइटों पर मॉडल की कीमतों में भारी गिरावट होने की भी संभावना होगी। अन्य मॉडल जिनके बंद होने की उम्मीद हैं, वे हैं iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max, क्योंकि Apple इन संस्करणों को बंद कर रहा है। टेक विशेषज्ञ सुझाव दे रहे हैं कि iPhone 13 मिनी और iPhone 14 Plus भी बंद हो सकते हैं या कम से कम उनकी कीमतों में भारी गिरावट आ सकती है।
ऐसा पहली बार नहीं हो रहा की एप्पल अपने पुराने आईफोन्स को बंद कर रहा है। इससे पहले भी यह अपने कई सारे संस्करण बंद कर चुका है। इसके कई कारण हैं, पहला कारण तो यह है की नए मॉडल के बाजार में आ जाने के बाद पुराने मॉडल्स की मांग घट जाती है। दूसरा कारण है कि मांग घटने के बाद कंपनी को पुराने संस्करणों पर भारी छूट देनी पड़ती है। इस वजह से कंपनी इसे अपने स्टोर से हटा लेती है। हालांकी, यह फिर भी ई-कॉमर्स वेबसाइटों पर उपलब्ध रहता है।
Also Read: Whatsapp फिर लाया New Feature, अब कर सकेंगे स्क्रिन भी शेयर