Apple iPhone 15 का ये Features मुसीबत में फंसने पर करेगा आपकी मदद, जानें इस फीचर के बारे में सबकुछ

Apple iPhone 15: पॉपुलर स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Apple ने 12 सितंबर को Apple iPhone 15 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। इस फोन की तमाम खासियत और फीचर्स के बारे में आपने पढ़ा होगा। लेकिन, आज आपको इस फोन के ऐसे फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके बारे में आपको जानना बेहद जरूरी है क्योंकि मुसीबत में फंसने पर इसके माध्यम से आपको मदद मिल सकती है। तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जान लेते हैं...;

Update: 2023-09-14 06:22 GMT

Apple iPhone 15: एप्पल कंपनी ने 12 सितंबर को iPhone 15 सीरीज लॉन्च कर दिया है। इस फोन में कई सारी खासियत सुरक्षा की दृष्टि से बहत अच्छी है। इस फोन में सैटेलाइट संचालित रोडसाइड असिस्टेंट दिया गया है। इससे आपको इमरजेंसी के समय आपको मदद मिल सकती है। इस फीचर का iPhone 15 सीरीज पर अपडेट किया गया है। इसको लेकर कंपनी का कहना है कि इन डिवाइस को खरीदने और एक्टिव करने के दो साल तक इमरजेंसी एसओएस और रोड साइड असिस्टेंस फीचर फ्री में मिलेगा। तो चलिए अब इसके बारे में विस्तार से जान लेते हैं।

सैटेलाइट इमरजेंसी SOS

बता दें कि कंपनी ने इस फीचर को सैटेलाइट इमरजेंसी एसओएस के माध्य से इसका विस्तार किया है। हालांकि इसे आईफोन 14 के साथ लॉन्च किया गया था। ये सेवाएं आपातकालीन स्थितियों में सैटेलाइट विकल्प के माध्यम से ऐप्पल के माध्यम से आपातकालीन टेक्सट का उपयोग करके काम करती हैं। जब ड्राइवर के पास सेलुलर नेटवर्क या वाई-फाई कवरेज नहीं होता है। आपको बता दें कि यह सेवा आपको अभी भारत में नहीं मिलने वाली है। नई रोडसाइड असिस्टेंस सेवा अभी केवल यूएस में उपलब्ध है।

मुसीबत में पड़ने पर मिल सकती है मदद

कार को ड्राइव करते वक्त अगर आप किसी मुसीबत में हैं, तो आपके फोन में मौजूद ये फीचर आपकी मदद कर सकता है। इससे आपको मुसीबत के समय आसानी से सहायता मिल सकती है। इस फीचर के माध्यम से आपको गाड़ी लॉक होना, ईंधन खत्म होना, कार की बैट्री खत्म होना जैसे कई मामलों में मैसेज भेजने में आपकी सहायता कर सकता है। हालांकि कंपनी का कहना है कि इस फीचर को यूज करने के लिए यूजर को गाइड किया जाएगा, जिससे वे आसानी से AAA एजेंट के साथ बातचीत कर सकें और अपनी समस्या के बारे में उन्हें अवगत करा सकें। इससे उन्हें मुसीबत के समय बिना परेशानी के मदद सकती है।

ये फीचर कैसे करता है काम 

अब बात करते हैं कि आखिर ये फीचर कैसे काम करता है। जब कोई फीचर AAA से जुड़ता है, तो उसकी स्थिति को समझने के लिए स्क्रीन पर कुछ प्रश्न पॉपअप होंगे। एक बार इसका सही उत्तर मिल जाने के बाद ये सैटेलाइट के माध्यम से जानकारी फौरन AAA को भेज देगा। इसके बाद AAA मदद के लिए इस स्थान पर किसी को भेज सकें। अगर आपकी कार किसी पहाड़ी या सुनसान स्थान पर खराब हो जाती है, जहां पर सैटेलाइट कनेक्ट करना मुश्किल है, तो ऐसी स्थिति में यह फीचर आपकी सहायता नहीं कर सकता है। इसकी सर्विस प्राप्त करने के लिए कार को सड़क के पास होना जरूरी है क्योंकि ऑफ रोड पर रिकवरी AAA द्वारा नहीं की जा सकती है।

ये भी पढ़ें:- MotoGP 2023 इंस्पायर्ड R15M और MT-15 V2.0 को Yamaha Motor India ने किया लॉन्च, जानें फीचर और कीमत

Tags:    

Similar News