Apple ने घटाई इस जनरेशन के iPad की कीमत, अगर festive season sale में खरीदेंगे तो केवल इतने का मिलेगा

Apple ने 10वीं जनरेशन (10th-gen iPad) के iPad की कीमत कम कर दी है। अब आप इसे 5 हजार रुपये की कम कीमत के साथ खरीद सकते हैं।;

Update: 2023-10-18 09:15 GMT

Apple reduces the price of iPad: अगर आप एप्पल का आई पैड (iPad) खरीदना चाहते है तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। खबरों की मानें तो Apple ने 10वीं जनरेशन (10th-gen iPad) के iPad की कीमत कम कर दी है। अब आप इसे 5 हजार रुपये की कम कीमत के साथ खरीद सकते हैं। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, Apple ने पिछले साल 18 अक्टूबर को 10वीं जनरेशन का iPad लॉन्च (10th-gen iPad price reduces) किया था। इसके ठीक एक साल बाद कंपनी ने इस iPad की कीमत कम कर दी है। नए iPad के वाई-फाई मॉडल 44,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किए गए थे। वहीं वाई-फाई + सेल्युलर मॉडल 59,900 रुपये से शुरू हुए थे। अब आईपैड की शुरुआती कीमत 39,900 रुपये है। यानी इसकी कीमत में 5 हजार रुपये कम कर दी है।

एप्पल की फेस्टिवल सीजन सेल में भी मिल रही 4 हजार की छूट 

खबरों की मानें तो एप्पल की फेस्टिवल सीजन सेल (Apple festive season sale) में आप इस आईपैड भी 4,000 रुपये के कैशबैक के साथ खरीद सकते हैं। यह कैशबैक आपको तुरंत मिलेगा। इस सेल में 10th-gen iPad आईपैड आपको केवल  35,900 रुपये में मिल सकता है। जिसकी कीमत 9वीं जनरेशन के आईपैड से केवल 3,000 रुपये ज्यादा है। वहीं Apple ने iPad Pro, iPad Air या 9वीं जनरेशन के iPad की कीमत कम नहीं की है।

क्या है iPad की खासियत 

कहा जा रहा है कि 10वीं पीढ़ी का आईपैड में A14 बायोनिक चिप है। ये वही चिप है जो iPhone 12 लाइनअप को पावर देती है, जो इसे बाजार में सबसे शक्तिशाली मोबाइल प्रोसेसर में से एक बनाती है। इसका मतलब है कि 10वीं पीढ़ी का आईपैड वीडियो एडिटिंग, गेमिंग और मल्टीटास्किंग को आसान बनाता है। वहीं इसमें सेंटर स्टेज के साथ 12MP अल्ट्रा-वाइड फ्रंट कैमरा है। 

ये भी पढ़ें- Apple Festive Season Sale में मिल रही 10 हजार तक की छूट

Tags:    

Similar News