Apple यूजर्स की बल्ले-बल्ले, इन iPhone मॉडल पर चलेगा हाई स्पीड 5G सर्विस, यहां देखें लिस्ट

आज से iPhone यूजर्स को भी 5G नेटवर्क का सपोर्ट मिलना शुरू हो गया है। Apple ने iOS 16.2 अपडेट जारी कर दिया है। इसके लिए यूजर्स को अपेडट करने के बाद 5G इनेबल करना होगा।;

Update: 2022-12-14 07:26 GMT

iPhone 5G Support: एप्पल आईफोन (Apple iPhone) यूजर्स का 5जी नेटवर्क (5G network) को लेकर आखिरकार इंतजार खत्म हो गया है। Apple ने आज iPhone मॉडलों के लिए iOS 16.2 अपडेट जारी किया है। अपडेट के आने के बाद अब भारतीय आईफोन यूजर्स के डिवाइस पर 5G कनेक्टिविटी सपोर्ट (5G connectivity) मिलना शुरू हो गया है।

Apple ने आज से ऑफिशियली iPhones पर 5G कनेक्टिविटी के लिए सपोर्ट शुरू कर दिया है। अब Airtel या Reliance Jio यूजर्स 5जी सर्विस का लाभ ले सकेंगे। iOS 16.2 अपडेट करने के लिए सबसे पहले फोन की जनरल सेटिंग में जाना होगा। यहां सॉफ्टवेयर अपडेट ऑप्शन पर जाकर लेटेस्ट सॉफ्टवेयर ऑपरेटिंग सिस्टम पर अपडेट करना होगा। ध्यान रहे कि कंपनी केवल iPhone 12 या उससे ऊपर के डिवाइसेस पर ही 5जी सपोर्ट दे रही है। फोन अपडेट करने के बाद मैनुअली 5जी सर्विस को इनेबल करना होगा। बता दें कि आईओएस 16.2 अपेडट करने से पहले फोन फुल चार्ज रखें।

5G कनेक्टिविटी को सपोर्ट करने वाले iPhone मॉडल

  • iPhone 14 Pro Max
  • iPhone 14 Pro
  • iPhone 14 Plus
  • iPhone 14
  • iPhone SE 2022
  • iPhone 13 Pro Max
  • iPhone 13 Pro
  • iPhone 13
  • iPhone 13 Mini
  • iPhone 12 Pro Max
  • iPhone 12 Pro
  • iPhone 12

बता दें कि भारत में 1 अक्टूबर 2022 से 5जी नेटवर्क की शुरुआत हुई थी। देश के भीतर अभी के समय टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो और भारती एयरटेल 5जी सेवाएं दे रहे हैं। वर्तमान में देश के 50 शहरों में 5जी लॉन्च हो चुका है। 

Tags:    

Similar News