बेस्ट फीचर्स के साथ Apple बाजार में उतारेगा अपनी पहली Driverless Electric Car, जानिए इसमें क्या है खास...
एप्पल की पहली इलेक्ट्रिक कार लॉन्च (Apple's first electric car launch) होने वाली है। ये कार कई नए फीचर और टेक्नोलॉजी के साथ मार्केट में उतारी जाएगी। बिना स्टीयरिंग और पैडल वाली ये इलेक्ट्रिक कार सेल्फ ड्राइविंग कार (self driving car) होगी।;
टेक कंपनियों (Tech Companies) को टक्कर देने वाली एप्पल कंपनी (Apple company) दुनिया भर में काफी मशहूर है। अपने आईफोन सीरीज (iphone series) के स्मार्टफोन्स (Smartphones) का कोई मुकाबला नहीं है। वहीं, अब टेक के बाद ऑटोमोबाइल (Automobile) की दुनिया में एप्पल अपना जलवा दिखाने के लिए तैयार है। खबर है कि आइफोन कंपनी बाजार में अब कार उतारने जा रही है।
जी हां, एप्पल की पहली इलेक्ट्रिक कार लॉन्च (Apple's first electric car launch) होने वाली है। खबर के अनुसार,आइफोन की पहली इलेक्ट्रिक कार साल 2025 में पेश की जा सकती है। ये कार कई नए फीचर और टेक्नोलॉजी के साथ मार्केट में उतारी जाएगी। बिना स्टीयरिंग और पैडल वाली ये इलेक्ट्रिक कार सेल्फ ड्राइविंग कार (self driving car) होगी।
आइफोन का प्रोजेक्ट टाइटन
काफी लंबे समय से एप्पल कंपनी (Apple Company) अपने प्रोजेक्ट टाइटन (Project Titan) पर काम कर रही है। इस प्रोजेक्ट के तहत कंपनी फ्यूचरिस्टिक कार की योजना कर रही है। हालांकि, अब इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट और ऑटोनोमस फीचर्स तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे में अब एप्पल कंपनी बिना ड्राइवरलेस कार लाने की योजना बना रहा है।
क्या है ड्राइवरलेस कार
ड्राइवरलेस कार (driverless car) पूरी तरह से सेंसर बेस्ड (sensor based car) होती है। ऐसे में आपको कार चलाने के लिए स्मार्ट डिवाइस (smart device) का प्रयोग करना होगा। स्मार्ट तरीके से आप कार को कंट्रोल कर सकेंगे। आम कारों की तरह इसे चलाने के लिए स्टीयरिंग की जरूरत नहीं होती है।
एप्पल EV चार्जिंग स्टेशन
खबर है कि इलेक्ट्रिक कार लाने से पहले कंपनी कई फेमस बाजारों में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए EV चार्जिंग स्टेशन (EV Charging Station) लेकर आ सकती है। फिलहाल एप्पल के अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार की कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
अन्य टेक कंपनी भी लाएगी EV कार
जानकारी है कि आने वाले वक्त में एप्पल के अलावा अन्य टेक कंपनियां भी इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट (Electric Vehicle Segment) में एंट्री कर सकती है। इन कंपनियों में वनप्लस (One Plus), रियलमी (Real me) और शाओमी (Xiaomi) टेक कंपनियों का नाम शामिल है। ये कंपनियां इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में इलेक्ट्रिक बाइक, कार और स्कूटर ला सकती है।