अब Post Office CSC पर भी बनेगा ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड और राशन कार्ड, दूसरी जगह नहीं काटने पडेंगे चक्कर
मोदी सरकार ने पोस्ट ऑफिस कॉमन सर्विस सेंटर ( Common Service Centre ) की शुरुआत। यहां केंद्र से लेकर राज्य सरकार की आम जनों से जुड़ी कुल 73 सेवाओं का मिलेगा लाभ।;
अगर आप भी अपने ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड या फिर राशन कार्ड बनवाने का लेकर परेशान हैं इधर से उधर ऑफिसों के चक्कर काट रहे हैं तो अब परेशान होने की जरूरत नहीं हैं। आप एक ही छत के नीचे और एक ऑफिस में ही अपने यह काम कर सकेंगे। इसके लिए आप को Post Office पोस्ट ऑफिस में आवेदन करना होगा। इसकी वजह केंद्र सरकार द्वारा पोस्ट ऑफिस में कॉमन सर्विस सेंटर ( Common Service Centre ) की शुरुआत किया जाना है। यहां कॉमन सर्विस सेंटर के जरिए लोग अपने डीएल, पैन कार्ड, राशन कार्ड बनवाने जैसे काम आसानी से करवा पाएंगे। इसके साथ ही सीएससी पर आपको केंद्र और राज्य सरकार से जुड़ी 73 सेवाओं का लाभ भी मिल सकेगा।
पोस्ट ऑफिस पर अब हो सकेंगे आपके ये काम
अब पोस्ट ऑफिस में पत्र या (Letter and FD) एफडी ही नहीं बल्कि यहां केंद्र सरकार द्वारा खोले गये (Common Service Center) कॉमन सर्विस सेंटर लोगों को एक ही जगह सभी सुविधाएं मिलेगी। इनमें मुख्य रूप से ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, राशन कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र और खतौनी के काम हो सकती हैं। इन सभी के लिए यहां पर एक स्थायी शुल्क लिया जाएगा साथ ही पहले चरण में इस सेवा को शहरी क्षेत्रों में शुरू किया गया है। इसके बाद ग्रामीण क्षेत्रों के (PostOffice) डाकघरों में भी इसे जल्द शुरू किया जा सकता है।
यही से कर सकेंगे बिजली और गैस का बिल जमा
इतना ही नहीं पोस्ट ऑफिस के कॉम सर्विस सेंटर से लोग अपने घरों की बिजली, पानी और गैस जैसे यूटिलिटी बिल भी जमा कर सकेंगे। साथ ही ( Fastag ) को भी रिचार्ज कराया जा सकेगा। यहां पर आने वाले समय में अपग्रेड कर रेल और हवाई यात्रा के लिए टिकट बुक कराने की सुविधा भी दी जाएगी। इसके अलावा जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र भी डाकघरों से ही बनाये जा सकेंगे।