Gadgets News : भारत में जल्द होंगे लॉन्च होंगे दो इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें क्या बोले कंपनी के सीईओ

Tech News: भारतीय इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी एथर एनर्जी अब डोमेस्टिक स्तर पर नए मॉडल लॉन्च करेगी और निर्यात बाजारों का टेस्ट भी करेगी। कंपनी के मुख्य कार्यकारी ने इसकी पुष्टी की है।;

Update: 2023-10-12 10:48 GMT

Gadgets News: भारतीय इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी एथर एनर्जी अब डोमेस्टिक स्तर पर नए मॉडल लॉन्च करेगी और निर्यात बाजारों का टेस्ट भी करेगी। कंपनी के मुख्य कार्यकारी ने इसकी पुष्टी की है। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से वाहनों पर सब्सिडी कम करने के बाद कंपनियों को विकास को बढ़ावा देने के लिए पैसे जुटाए जाएंगे। 

सरकार ने घटाई प्रोत्साहन राशि

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी के मुख्य कार्यकारी ने कहा कि भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर का बाजार छोटा है, लेकिन भारत में लोग अब इलेक्ट्रिक वाहन की ओर तेजी से रुझान कर रहे हैं। पिछले फाइनेंशियल ईयर में कुल स्कूटर और मोटरसाइकिल की बिक्री में ई-मॉडल की हिस्सेदारी 5 प्रतिशत थी। जबकि सरकार ने 2030 तक 70 प्रतिशत का लक्ष्य रखा है।  उन्होंने बताया कि इसी साल मई में सरकार वाहनों पर नकद प्रोत्साहन को कर से पहले की कीमत के 40 प्रतिशत से घटाकर अधिकतम 15 प्रतिशत कर दिया। इसके एक ही महीने कुल ई-स्कूटर की बिक्री आधी से अधिक हो गई। इसका असर एथर की बिक्री पर भी पड़ा। 

कंपनी दो नए मॉडल पर कर रही काम 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी के सीईओ तरुण मेहता ने कहा कि कंपनी अब दो नए मॉडल पर काम कर रही है, जिनमें से एक को छह महीने पहले लॉन्च किया जाएगा। उन्होंने कहा अगर सरकार सब्सिडी में बदलाव नहीं किए जाते तो इलेक्ट्रिक वाहनों में बदलाव तेजी से हो सकता था। उन्होंने कहा कि इस बदलाव का मतलब है कि हमें उत्पाद लॉन्च में तेजी लानी होगी और उत्पाद विकास में अधिक निवेश करना होगा। उन्होंने कहा कि भारत न केवल इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों के लिए दुनिया का सबसे बड़ा बाजार होगा, बल्कि सबसे बड़ा निर्यातक भी होगा।

ये भी पढ़ें:- Israel Palestine War 6th Day Live: 'युद्ध चले, लेकिन घायलों का उपचार न रुके', कतर की मंत्री ने ICRC से किया आग्रह

Tags:    

Similar News