काम की खबर: अगले 14 दिनों में 8 दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां देख लीजिए Bank Holiday List

अगस्त महीने के आगे आने वाले दिनों में अगर बैंक से जुड़ा काम है तो आप छुट्टियों की लिस्ट जरुर चेक कर लीजियेगा। ऐसा इसलिए क्योंकि अगले 14 दिनों में से 8 दिन बैंक बंद रहेंगे। आरबीआई ने अगस्त की छुट्टियों को लेकर लिस्ट जारी की हैं।;

Update: 2022-08-17 09:36 GMT

Bank Holiday August 2022: अगर आपका बैंक (bank related work) से जुड़ा कोई काम है और आप सोच रहे हैं कि अगस्त महीने के बचे हुए दिनों में उनको निपटा लिया जाएं तो आपके लिए यह बेहद ही जरुरी खबर (important news) है। अगस्त महीनों में त्योहारों और अन्य कई कारणों से अधिकतर दिन बैंक बंद (bank holidays) ही रहे। आगे आने वालों दिनों में भी काफी दिन छुट्टियों की वजह से बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में बैंक जाने से पहले आप छुट्टियों की लिस्ट (list of bank holidays) जरुर देख लीजिए।

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) की ओर से जारी छुट्टियों की लिस्ट के अनुसार, अगले 4 दिन जन्माष्टमी और अन्य त्योहारों की वजह से बैंकों में छुट्टियां रहेगी। साथ ही अगस्त के बचे हुए 14 दिनों में से 8 दिन बैंक बंद रहेंगे। रक्षाबंधन, स्वतंत्रता दिवस के बाद सितंबर महीने में अब जन्माष्टमी और गणेश चतुर्थी के त्योहार आने वाले है। हालांकि आरबीआई की लिस्ट में स्थानीय छुट्टियों को भी शामिल किया जाता हैं। अब आपके इलाकों में कितने दिन बैंक को कामकाज बंद रहेगा, यह जानने के लिए आपको आरबीआई की लिस्ट देखनी होगी।

अगस्त के बचे महीने में छुट्टियों की सूची

18 अगस्त 2022- जन्माष्टमी (भुवनेश्वर, चेन्नई, कानपुर और लखनऊ)

19 अगस्त 2022- जन्माष्टमी (अहमदाबाद, भोपाल, चंडीगढ़, चेन्नई, गंगटोक, जयपुर, जम्मू, पटना, रायपुर, रांची, शिलांग, शिमला और श्रीनगर)

20 अगस्त 2022- श्री कृष्ण अष्टमी (हैदराबाद)

21 अगस्त 2022- रविवार

27 अगस्त 2022- चौथा शनिवार

28 अगस्त 2022- रविवार

29 अगस्त 2022- श्रीमंत शंकरदेव की तिथि (गुवाहाटी)

31 अगस्त 2022- गणेश चतुर्थी (गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक में बैंक बंद रहेंगे)

Tags:    

Similar News