हवा में उड़ने के लिए बेताब हुए लोग, कुछ ही मिनटों में बिक गई इस एयरलाइंस की महंगी टिकटें
कांतास एयरलाइंस की इस फ्लाइट के एक टिकट की कीमत करीब 43125 रुपये से लेकर 207375 रुपये रखी गई है। जो महज 10 मिनट में बिक गये।;
कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के बाद जहां लोग अब भी घरों से निकलने से बच रहे हैं। इसबीच ही ज्यादातर लोग फिर से बाहर निकलकर घूमना और मौज मस्ती की सोच रहे हैं। इसका पता ऑस्ट्रेलियां के कांतास एयरलाइंस की 10 मिनटों में बिकी लाखों रुपये की टिकट से लगाया जा सकता है। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया की विमानन कंपनी कांतास ने हाल ही एक सफर की पेशकश की। यह 7 घंटे का सफर सिर्फ हवा में होने वाला था। इसका पता लगते ही लोगों लाखों रुपये की टिकट सिर्फ 10 मिनट में खरीदकर खत्म कर दी।
दरअसल, ऑस्ट्रेलियां की कांतास विमानन कंपनी ने सात घंटे के ऐसे सफर की पेशकश की थी, जो सिडनी से शुरू होगा और वहीं पर जाकर थमेगा। इस रोमांचक सफर में यात्रियों को ऊलुरू के रेगिस्तानों से लेकर द ग्रेट बैरियर रीफ के दिलकश समुद्र सहित कई शानदार स्थलों का दीदार कराया जाएगा। एयरलाइंस के अनुसार, यह एक विशेष टिकट पैकेज कंपनी द्वारा तैयार किया गया था। जिसके टिकट मात्र 10 मिनट में बिक गये। वहीं यह उड़ान 10 अक्तूबर को संचालित की जाएगी।
प्लेन में 134 यात्रियों की होगी जगह
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एयरलाइंस के इस विमान में मात्र 134 सीट ही हैं। इसमें इकोनॉमी क्लास का किराया 575 डॉलर यानि करीब 43125 रुपये रखा गई थी। वहीं इसमें बिजनेस श्रेणी का टिकट 2765 डॉलर यानि करीब 207375 रुपये में बेचा गया है। प्रवक्ता के अनुसार, कोरोनाकाल में लोग हवाई सफर के लिए किस कदर तरस रहे हैं। इसका अंदाजा सिर्फ हवा में घुमाने वाली इस उड़ान में उनकी दिलचस्पी से लगाया जा सकता है। यही वजह है कि महज टिकट की बुकिंग खुलने के महज 10 मिनट के अंदर इस फ्लाइट के पूरे टिकट बिक गये। इसी के साथ ही यह कांतास एयरलाइंस की सबसे तेजी से बुक होने वाली उड़ान बन गई।