Auto Expo 2023: हुंडई ने पेश की Ioniq 5 इलेक्ट्रिक कार, एक चार्ज में रेंज 600 km, जानें डिटेल्स
हुंडई मोटर ने ऑटो एक्सपो 2023 में पहली बार भारत में अपनी Ioniq 5 इलेक्ट्रिक कार को पेश किया है। इस खास इवेंट में बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान भी शामिल हुए। हुंडई ने अपनी इलेक्ट्रिक कार को कई एडवांस्ड फीचर्स और शानदार माइलेज के साथ पेश किया है।;
Hyundai Ioniq 5 Showcased in India: ऑटो एक्सपो 2023 के इवेंट में ऑटो कंपनियां एक के बाद एक फ्यूचरिस्टिक कार (uturistic cars) पेश कर रही हैं। अब हुंडई मोटर ने ऑटो एक्सपो में अपनी नई Ioniq 5 EV का प्रदर्शन किया है। इवेंट में बॉलीवुड किंग शाहरुख खान भी शामिल हुए।
ऑटो एक्सपो (Auto Expo) इवेंट से प्राप्त जानकारी के अनुसार, Hyundai Ioniq 5 इलेक्ट्रिक एसयूवी सिंगल-मोटर सिस्टम, 72.8 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक के साथ आई है। ईवी कार एक बार फुल चार्ज करने पर 631 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। हुंडई आयोनिक 5 कार 18 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है। EV प्रति 100 किलोमीटर पर 14kWh से कम बैटरी का उपयोग करेगी। Ioniq 5 इलेक्ट्रिक कार को तीन कलर वैरिएंट ऑप्टिक व्हाइट, ग्रैविटी गोल्ड मैट और मिडनाइट ब्लैक पर्ल में पेश किया गया है।
ये होगी Ioniq 5 कार की कीमत
हुंडई आयोनिक 5 कार की कीमत का खुलासा बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान ने की। कार की शुरुआती एक्स शोरूम प्राइज 44.95 लाख रुपये होगी। हालांकि शुरुआती 500 ग्राहकों को स्पेशल डिस्काउंट मिलेगा। बता दें कि 21 दिसंबर से कार की बुकिंग 1 लाख रुपये में शुरू हो गई थी।
Ioniq 5 इलेक्ट्रिक कार की बैटरी
Ioniq 5 सेडान की लंबाई 4635 मिलीमीटर, चौड़ाई 1890 मिलीमीटर और ऊंचाई 1625 मिलीमीटर है और इसमें 3000 मिलीमीटर का व्हीलबेस है। कार में 2.3 इंच का डिजिटल कलस्टर, एंड्रॉयड ऑटो, एप्पल कार प्ले सपोर्ट के साथ टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, Bose साउंड सिस्टम, हुंडई ब्लूलिंक कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, डुअल जोन क्लाइमेंट कंट्रोल और वेटिंलेटेड सीट्स समेत कई फीचर्स के साथ पेश किया गया है।