Auto Expo 2023: JBM ने मेड इन इंडिया इलेक्ट्रिक बसों को किया लॉन्च, 1 घंटे में होगी फुल चार्ज, रेंज जानकर भरोसा नहीं होगा
आज से ऑटो एक्सपो 2023 की शुरुआत हो गई है। शुरुआत के साथ ही ऑटो एक्सपो शो में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की धूम देखने को मिल रही है। जेबीएम ऑटो ने तीन नई इलेक्ट्रिक बसें भी पेश की हैं। पढ़िये इनकी खासियतें...;
Auto Expo 2023 Launches Updates: तीन साल के लंबे इंतजार के बाद आज से ऑटो एक्सपो 2023 (Auto Expo 2023) की शुरुआत हो गई है। तय कार्यक्रम के अनुसार, प्रगति मैदान नई दिल्ली में ऑटो एक्सपो कंपोनेंट शो और ग्रेटर नोएडा में ऑटो एक्सपो मोटर शो का आयोजन हो रहा है। ऑटो एक्सपो के 16वें संस्करण की शुरुआत 'द मोटर शो' के नाम से हो गई है। शुरुआत के साथ ही ऑटो एक्सपो शो में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की धूम देखने को मिल रही है।
जेबीएम ऑटो (JBM Auto) ने आज ऑटो एक्सपो में भारत की पहली स्वदेशी निर्मित इलेक्ट्रिक बस 'जेबीएम गैलेक्सी' लॉन्च की। इलेक्ट्रिक लग्जरी कोच 'जेबीएम गैलेक्सी' 100 प्रतिशत भारत में डिजाइन और निर्मित है। कंपनी ने तीन नई इलेक्ट्रिक बसें पेश की हैं। इसमें JBM Ecolife Electric City Bus, JBM Ebiz Life Electric Bus और JBM ESchool Life Electric Bus शामिल हैं। JBM Group ने सिटी यात्रा, कॉर्पोरेट यात्रा और स्कूल ट्रांज़िट के लिए एक-एक बस पेश की है।
कंपनी का दावा है कि बस एक घंटे में फूल चार्ज हो जाएगी और 1000 किमी की रेंज देगी। जेबीएम ग्रुप के वाइस चेयरमैन निशांत आर्य का कहना है कि इलेक्ट्रिक बस और कोच सेगमेंट आने वाले कई सालों तक बढ़ता रहेगा। इलेक्ट्रिक बसों और कोचों की मांग बढ़ने पर कंपनी नए प्लांट लगाएगी। JBM समूह ने भारत में 5000 से अधिक इलेक्ट्रिक बसें तैनात की थीं।