Car Sales Dec 2022: मारुति के बजाय ग्राहकों ने खरीदी इन कंपनियों की गाड़ी, देखें कार सेल रिपोर्ट
कार निर्माता कंपनियों ने दिसंबर 2022 के महीने की रिटेल सेल रिपोर्ट जारी की है। देश की सबसे बड़ी ऑटो कंपनी मारुति सुजुकी की बिक्री में गिरावट आई है। आइये बताते हैं कि दिसंबर में ग्राहकों ने किस कंपनी की गाड़ी को खरीदना पसंद किया।;
Auto Sales Report December 2022: साल 2022 के आखिरी महीने में भारतीय ऑटोबाजार (Indian auto market) की तकरीबन सभी कंपनियों ने अपनी गाड़ियों पर डिस्काउंट (discounts on vehicles) दिया। कई कंपनियों को इसका फायदा भी हुआ और कुछ चौंकाने वाली आंकड़े भी सामने आए हैं। देश की प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनियों ने दिसंबर महीने की रिटेल सेल रिपोर्ट (auto retail sales report) जारी की है।
Maruti Suzuki
भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने दिसंबर 2022 में एक साल पहले के महीने की तुलना में कुल थोक बिक्री में 9 प्रतिशत की गिरावट के साथ 139347 यूनिट कम बेचीं। कंपनी की ओर से जारी बयान के मुताबिक, दिसंबर 2021 में कुल 153149 यूनिट की बिक्री हुई थीं। दिसंबर 2022 में उसकी कुल घरेलू थोक बिक्री 113535 यूनिट है, जो 2021 में इसी महीने में 126031 यूनिट की तुलना में 9.91 प्रतिशत कम थी। बिक्री में कमी आने को लेकर कंपनी ने कहा कि मुख्य रूप से घरेलू मॉडलों में वाहनों के उत्पादन पर इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की कमी का कुछ प्रभाव पड़ा है।
Tata Motors
टाटा मोटर्स ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि उसने दिसंबर 2022 में 72997 यूनिट की कुल बिक्री दर्ज की, जबकि पिछले साल इसी अवधि के दौरान यह 66307 यूनिट थी। कंपनी दिसंबर 2022 में 40407 यात्री कारों की बिक्री करने में सफल रही, जिसमें 3868 इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) शामिल हैं, जो दिसंबर 2021 की तुलना में 13.9 प्रतिशत की वृद्धि है। टाटा मोटर्स ने दिसंबर 2021 में 2355 ईवी सहित 35462 यूनिट बेचीं। टाटा समूह की कंपनी ने दिसंबर 2022 में घरेलू बाजार में 32952 सीवी की बिक्री की, जो पिछले साल की समान अवधि में 31008 यूनिट की तुलना में 6.3 प्रतिशत अधिक है।
Toyota Kirloskar Motor
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने दिसंबर 2021 में 10834 यूनिट के मुकाबले दिसंबर 2022 में 10421 यूनिट बेची हैं। ब्रिकी में 3.8 प्रतिशत की गिरावट आई है। साल 2022 के लिए Toyota India की कुल थोक बिक्री 2021 में 130768 यूनिट के मुकाबले 160357 यूनिट थी, जो 23 प्रतिशत की वृद्धि थी। कंपनी ने यह भी बताया कि 2022 में उसकी बिक्री पिछले दस वर्षों में कंपनी की सबसे अधिक थोक बिक्री थी, क्योंकि पिछला रिकॉर्ड 2012 में कुल 172241 यूनिट के साथ था।
Skoda Auto
स्कोडा ऑटो इंडिया ने दिसंबर 2022 में 4788 यूनिट की बिक्री में 48 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की, जबकि दिसंबर 2021 में यह 3234 यूनिट थी। स्कोडा ऑटो इंडिया की ओर से कहा गया कि हमने पिछले वर्ष की तुलना में अपनी बिक्री दोगुनी कर दी, हमने मासिक और तिमाही बिक्री रिकॉर्ड बनाए और अपने ग्राहकों के करीब रहे हैं।
MG Motor
एमजी मोटर इंडिया ने दिसंबर 2022 में 3899 यूनिट की खुदरा बिक्री में 53 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की, जबकि 2021 में इसी महीने में 2550 यूनिट की बिक्री हुई थी। इसमें कहा गया है कि कंपनी के जेडएस ईवी की बिक्री में 2022 में 60 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि दर्ज की गई है। इसके अलावा, भारत में ईवी इंफ्रास्ट्रक्चर को सपोर्ट करने के लिए एमजी के अभियान के तहत कंपनी देश भर में 150 चार्जर लगाने का दावा करती है।