Axis Bank खाताधारक कृपया ध्यान दें! लग सकता है बड़ा झटका...
पहले ऑटो डेबिट फेल होने पर पहले 200 रुपये था, इसे 50 रुपये बढ़ाकर 250 रुपये कर दिया है और ये नियम भी 1 जुलाई 2022 से लागू होंगे।;
एक्सिस बैंक (Axis Bank ) के ग्राहकों के लिए विशेष खबर। अगर आपका खाता भी इस बैंक में है तो ये खबर को एक बार पूरा पढ़ लीजिए, क्योकिं अब एक्सिस बैंक ने 1 जून 2022 से सेविंग अकाउंट पर लगने वाले सर्विस चार्ज को बढ़ा दिया है। वहीं अकाउंट में मिनिमम बैलेंस मेंटेन न करने पर अब आपको भारी कीमत भी चुकानी पड़ सकती है।
और तो और NACH (National Automated Clearing House) के तहत ऑटो डेबिट फेल होने पर लगने वाला चार्ज भी 1 जुलाई से लागू हो जाएगा। आईए जानते है बैंक के अन्य नियम:-
• एक्सिस बैंक (Axis Bank ) ने चेकबुक की फिस के 75 रूपय से बढ़ाकर 100 रूपय कर दिया है और चेकबुक की कीमत अब 2.50 रुपये से हटाकर 4 रुपये तक बढ़ा दी है।
• बैंक ने सेमी अर्बन और ग्रामीण एरिया में औसत मासिक राशि सभी तरह के सेविंग अकाउंट पर बढ़ा दी है। सेमी अर्बन शहरों में न्यूनतम बैलेंस 15 हजार रुपये से बढ़ाकर 25 हजार रुपये या 1 लाख रुपये का टर्म डिपॉजिट कर दिया है।
• लिबर्टी सेविंग अकाउंट में भी 15 हजार रुपये से बढ़ाकर 25 हजार रुपये कर दिया है।
• पहले ऑटो डेबिट फेल होने पर पहले 200 रुपये था, इसे 50 रुपये बढ़ाकर 250 रुपये कर दिया है और ये नियम भी 1 जुलाई 2022 से लागू होंगे।
आपको बता दे कि मिनिमम बैलेंस मेंटेन ना रखने पर अब नया चार्ज देना होगा, मेट्रो और शहरी क्षेत्रों के लिए अधिकतम मासिक सेवा शुल्क 600 रुपये होगा और अर्ध-शहरी क्षेत्रों के लिए यह 300 रुपये होगा। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों के लिए यह 250 रुपये तक होगा।