कोरोना और लॉकडाउन में बजाज ऑटो का 61 प्रतिशत घटा लाभ, इतने हुई मई से जून की कमाई

अप्रैल में एक भी बाइक की बिक्री न होने से गिरा मुनाफा। कंपनी की बिक्री लगातार जारी है गिरावट;

Update: 2020-07-22 11:30 GMT

देश की बडी टूव्हीलर कंपनियों में शामिल बजाज ऑटो का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) का एकीकृत शुद्ध लाभ 60.92 प्रतिशत घटकर 395.51 करोड़ रुपये रह गया है। इसकी वजह कोरोना वायरस और लॉकडाउन से प्रभावित होना है। जिसके चलते कंपनी की बिक्री बुरी तरह प्रभावित हुई। इसका असर उसके मुनाफे पर भी पड़ा इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 1,012.17 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

दरअसल, शेयर बाजारों को भेजी सूचना के अनुसार, कंपनी का तिमाही के दौरान उसकी परिचालन आय 60.29 प्रतिशत घटकर 3,079.24 करोड़ रुपये रह गई। जो 2019-20 की पहली तिमाही में 7,755.82 करोड़ रुपये रही थी। एकल आधार पर कंपनी का शुद्ध लाभ घटकर 528.04 करोड़ रुपये रह गया है। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,125.67 करोड़ रुपये रहा था। तिमाही के दौरान कंपनी का वाहन बिक्री का आंकड़ा घटकर 4,43,103 इकाई पर आ गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 12,47,174 वाहन बेचे थे। कंप़नी ने कहा है कि चालू वित्त वर्ष 2020-21 कोविड-19 महामारी की वजह से काफी चुनौतीपूर्ण है। लॉकडाउन और अन्य पाबंदियों के चलते आपूर्ति श्रृंखला बुरी तरह प्रभावित हुई है और मांग में भी भारी गिरावट आई है।

इस महामारी का असर भारत के अलावा उन देशों पर भी है, जहां वह अपने वाहनों का निर्यात करती है। कंपनी ने कहा कि अप्रैल में घरेलू मोटरसाइकिल बाजार में बिक्री शून्य रही। इसका असर व्यापक रूप से मई में भी दिखाई दिया। बजाज ऑटो ने कहा कि जून में उसके प्रदर्शन में उल्लेखनीय सुधार र्ज हुआ है और यह उद्योग से बेहतर रहा है। वहीं दूसरी ओर वाणिज्यिक वाहनों का घरेलू बाजार भी महामारी से बुरी तरह प्रभावित हुआ है। कंपनी ने कहा कि इस अवधि में उद्योग में 91 प्रतिशत की गिरावट आई और बाजार की प्रमुख खिलाड़ी होने की वजह से सबसे ज्यादा वह प्रभावित हुई। कंपनी ने कहा कि उसने इस दौरान 2,51,000 वाहनों का निर्यात किया। मूल्य के हिसाब से कंपनी का निर्यात 21.7 करोड़ डॉलर या 1,651 करोड़ रुपये रहा। 

Tags:    

Similar News