Festival Session पर बजाज ने नये लुक में लॉन्च की CT100, यह बेहतरीन फीचर्स और प्राइस

कोरोना के चलते बजाज ने अपनी पॉपुलर के साथ ही मोस्ट सेलिंग बाइक CT100 का नया अपडेटेड वर्जन लॉन्च किया है। कंपनी ने इसकी कीमत 46,432 रुपये रखी है।;

Update: 2020-10-26 13:16 GMT

आने वाले त्योहारी सीजन में कार कंपनियों के बाद अब दोपहिया वाहन कंपनियों ने भी अपनी बिक्री में तेजी लाने और ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए बाइक लॉन्च की है। इसमें बजाज ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली सीटी 100 एक नया मॉडल लॉन्च किया है। बजाज की कम कीमत और ज्यादा माइलेज देने वाली यह बाइक काफी पॉपुलर हुई थी। इसी के बाद कंपनी ने इसका नया मॉडल लॉन्च किया है। 

कंपनी ने सीटी 100 के नये मॉडल में 115.45cc का 4 स्ट्रोक, सिंगल सिलेंडर इंजन दिया है और साथ ही जो 6.33 kW(8.6 PS ) और @7000rpm पावर और 9.81@5000 टॉर्क तक जनरेट करता है। यह इसको पुराने मॉडल से फर्क अलग दिखता है।

इस कम्पनी ने जिस पुराने मॉडल से इसको रिप्लेस किया है उसकी तुलना में इसकी कीमत 2000 रुपये ज़्यादा है।

ये हैं 8 बेहतरीन फीचर्स

1.फ्यूल गेज ।

2.न्यू टैंक ग्राफिक्स।

3. फोर्क गेजर्स ।

4. हैंडलबार पर क्रॉस ट्यूब।

5. बड़ा हैंडल।

6. क्लियर लेंस इंडिकेटर्स।

7. साथ ही इसका ग्राफिक्स पेटर्न काफी हद तक टीवीएस रेडॉन से मिलता जुलता है।

8. साथ ही चैन कवर और फोर्क में भी बदलाव किया है।

बजाज कम्पनी ने नए CT100 की कीमत 2000 रुपए अधिक की है जो पहले वाले मॉडल की तुलना में अधिक है साथ ही कम्पनी ने BS6 इंजन के साथ इसे पेश किया है जो कि प्रदूषण कम करती है। इस बाइक की टॉप स्पीड 90km/h फ्यूल टैंक 10.5 लीटर है।

Tags:    

Similar News