केंद्र सरकार ने बैंक कर्मचारियों की फैमिली पेंशन में की बढ़ोतरी, अब इतना बढ़कर मिलेगा पैसा

केंद्र सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक कर्मचारियों के परिजनों को राहत देने के लिये महत्वपूर्ण कदम उठाया। इसके तहत उनके लिये मासिक पारिवारिक पेंशन बढ़ाकर कर्मचारी के अंतिम रूप से प्राप्त वेतन का 30 प्रतिशत किये जाने की घोषणा की।;

Update: 2021-08-26 05:44 GMT

मुंबई। केंद्र सरकार (Central Government) ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक कर्मचारियों (Bank workers) के परिजनों को राहत देने के लिये महत्वपूर्ण कदम उठाया। इसके तहत उनके लिये मासिक पारिवारिक पेंशन (monthly family pension) बढ़ाकर कर्मचारी के अंतिम रूप से प्राप्त वेतन का 30 प्रतिशत किये जाने की घोषणा की। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitaraman) ने अपनी दो दिवसीय मुंबई यात्रा के दौरान सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के कामकाज (Bank working) की समीक्षा की। वित्त मंत्री ने पिछले कुछ साल में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के प्रदर्शन पर संतोष जताया। उन्होंने बैंकों के कामकाज की सराहना करते हुए कहा कि कोरोना महामारी (Corona Pendamic) के बावजूद कई बैंक Reserve bank of india के तत्काल सुधारात्मक कार्रवाई रूपरेखा से बाहर आये हैं।

अब इतनी मिलेगी मासिक पेंशन

वित्तीय सेवा सचिव देबाशीष पांडा (Debasish Panda) ने बैठक के बाद आयोजित संवाददाता सम्मेलन में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक कर्मचारियों के लिये पारिवारिक पेंशन बढ़ाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि इससे पहले, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (PSB) के मृत कर्मचारियों के परिजन को पारिवारिक पेंशन के रूप में अधिकतम 9,284 रुपये मासिक पेंशन ही मिलती थी। इस निर्णय से पारिवारिक पेंशन बढ़कर 30,000 से 35,000 रुपये मासिक हो जाएगी। साथ ही, सरकार ने नई पेंशन योजना (New Pension Scheme) में नियोक्ता बैंकों का योगदान 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 14 प्रतिशत किये जाने की घोषणा भी की। पांडा ने कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक कर्मचारियों के वेतन संशोधन पर 11वें द्विपक्षीय समझौते में राष्ट्रीय पेंशन योजना के तहत पारिवारिक पेंशन वृद्धि और नियोक्ता के योगदान की बढ़ोतरी का भी प्रस्ताव था। इसे स्वीकार कर लिया गया है।

Tags:    

Similar News