Bank Holidays August 2021 : बैंक से जुड़े जरूरी काम इसी महीने निपटा लें, अगले महीने बैंकों की होगी बंपर छुट्टियां, 15 दिन रहेंगे बंद
अगले महीने अगस्त में 15 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं। यह छुट्टियां अलग अलग राज्यों में वहां के त्योहारों के कारण बंद रहेंगे।;
नई दिल्ली। अगर आपका बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम पेंडिंग है तो उसे इसी महीने निपटा लें क्योंकि अगले महीने अगस्त (August 2021) में बैंकों की बंपर छुट्टियां होने वाली हैं। अगले महीने अगस्त में 15 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं। यह छुट्टियां अलग अलग राज्यों में वहां के त्योहारों के कारण बंद रहेंगे। ऐसे में कहीं आप किसी और राज्य में हों और वहां बैंकों पर ताला जड़ा हो इसलिए हम आपको बताएंगे कि अगले महीने किस दिन और कहां बैंकों में अवकाश रहेगा।
रिजर्व बैंक द्वारा तय की जाती हैं छुट्टियां
जैसा कि आपको मालूम ही होगा देश में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank Of India) अलग-अलग राज्यों में बैंकों की छुट्टियां तय करता है। अगले महीने अगस्त 2021 के महीने बैंक कुल 15 दिन बंद रहेंगे। आपको ये बता दें कि बैंक हर रविवार और महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बंद रहते हैं। इसके अलावा हर राज्य में अलग-अलग त्याहारों, मेलों या कि किसी विशेष समारोह के चलते उस राज्य में बैंकों में छुट्टियां रहती हैं।
अगस्त महीनें में बैंकों की छुट्टियां (Bank Holiday in August 2021)
1 अगस्त (1 August) : रविवार (Sunday)
8 अगस्त (8 August) : रविवार (Sunday)
13 अगस्त (13 August) : Patriots Day होने के कारण इंफाल जोन में बैंक बंद रहेंगे।
14 अगस्त (14 August) : दसरा शनिवार (Second Saturday)
15 अगस्त (15 August) : स्वतंत्रता दिवस (Independence Day)
16 अगस्त (16 August) : पारसी नववर्ष (Parsi New Year) होने के चलते महाराष्ट्र के बेलापुर, मुंबई और नागपुर जोन में बैंक बंद रहेंगे।
19 अगस्त (19 August) : मुहर्रम (Muharram)
20 अगस्त (20 August) : मुहर्रम और पहला ओणम होने की वजह से बेंगलुरु, चेन्नई, कोच्ची और केरल जोन में बैंक बंद रहेंगे।
21 अगस्त (21 August) : थिरुवोणम (Thiruvonam) की वजह से कोच्ची और केरल जोन में छुट्टी रहेगी।
22 अगस्त (22 August) : रक्षाबंधन (Rakshabandhan) और रविवार की वजह से बैंक में छुट्टी रहेगी।
23 अगस्त (23 August) : श्री नारायण गुरु जयंती (Shree Narayan Guru Jayanti) होने के चलते कोच्ची और केरल जोन में बैंक बंद रहेंगे।
28 अगस्त (28 August) : चौथा शनिवार (Fourth Saturday) होने के चलते बैंक बंद रहेंगे।
29 अगस्त (29 August) : रविवार (Sunday)
30 अगस्त (30 August) : जन्माष्टमी (Janamashtmi)
31 अगस्त (31 August) : श्री कृष्ण अष्टमी (Shree Krishna Ashtmi) होने चलते हैदराबाद में बैंक बंद रहेंगे।