March Bank Holidays 2022: मार्च में 7 दिनों के लिए बंद रहेंगे बैंक, कब और किस दिन बैंकों की रहेगी छुट्टी, यहां जानें पूरी लिस्ट

March Bank Holidays 2022: मार्च के महीने (March Month) में अगर आपको भी कोई बैंक से जुड़ा काम निपटाना है या फिर कोई बैंक से संबंधिक काम पड़ सकता है तो ऐसे में आपके लिए ये जान लेना जरूरी है कि बैंक की छुट्टी कब और किस दिन है।;

Update: 2022-02-26 07:08 GMT

भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) द्वारा हर महीने की शुरुआत से पहले बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट (Bank Holiday List) को जारी कर दिया जाता है। फरवरी में होने वाली बैंकों की छुट्टी की सूची के बाद अब मार्च महीने में पड़ने वाले बैंक हॉलिडे की लिस्ट (March Bank Holiday List) भी सामने आ गई हैं। इस महीने कई त्यौहार भी पड़ रहे हैं। ऐसे में मार्च के महीने में 7 दिन बैंक बंद रहेंगे। हालांकि, इनमें सभी राज्यों के बैंक शामिल नहीं है। इसके अलावा रविवार (Sunday Holiday) और महीने के दूसरे-चौथे शनिवार (Second and Fourth Saturday Bank Closed) को भी शामिल नहीं किया गया है। 

मार्च के महीने (March Month) में अगर आपको भी कोई बैंक से जुड़ा काम निपटाना है या फिर कोई बैंक से संबंधिक काम पड़ सकता है तो ऐसे में आपके लिए ये जान लेना जरूरी है कि बैंक की छुट्टी किस-किस दिन रहेगी और किन-किन राज्यों के बैंक बंद हो सकते है। जिसके बाद आपके लिए आप अपने बैंक से जुड़े कार्यों को शेड्यूल कर सकते हैं। आइए आपको मार्च महीने के बैंक हॉलिडे की लिस्ट दिखाते हैं...

इन 7 दिन बंद रहेंगे बैंक (March Bank Holiday)

  • 1 मार्च, मंगलवार- महाशिवरात्रि (Mahashivratri 2022) पर्व के कारण गुजरात में बैंकों की छुट्टी है।
  • 3 मार्च, गुरुवार- लोसार (Losar) के कारण सिक्किम में बैंक बंद रहेंगे।
  • 4 मार्च, शुक्रवार- चपचार कुट (Chapchar Kut) के कारण मिजोरम में बैंक बंद रहेंगे।
  • 17 मार्च, गुरुवार- होलिका दहन (Holika Dahan) के अवसर पर उत्तर प्रदेश, झारखंड और उत्तराखंड में बैंक बंद रहेंगे।
  • 18 मार्च, शुक्रवार- होली या धुलेटी या फिर डोल जात्रा (Holi/Dolyatra, Doul Jatra, Basanta-Utsav) पर्व के कारण मणिपुर, कर्नाटक, तमिलनाडु, उड़ीसा, त्रिपुरा में बैंक बंद रहेंगे।
  • 19 मार्च, शनिवार- होली/याओसांग (Holi/Yaosang) पर मणिपुर, बिहार और उड़ीसा में बैंक बंद रहेंगे।
  • 22 मार्च, मंगलवार- बिहार दिवस (Bihar Day 2022) के कारण बिहार में बैंकों की छुट्टी है।

इस बार मार्च 2022 में बैंक 7 दिनों के लिए बंद रहने वाले हैं। इन 7 दिनों के अलावा दूसरा-चौथा शनिवार और रविवार के दिन पूरे देश के बैंकों की छुट्टी रहेगी। हालांकि, ऑनलाइन लेनदेन से संबंधित कार्यों को आप कर सकते हैं। वहीं, चैक जमा करवाने जैसे कामों के लिए आपको बैंक खुलने का इंतजार करना पड़ेगा। इसलिए बैंक हॉलिडे के हिसाब से अपनी कामों को शेड्यूल कर सकते हैं।

Tags:    

Similar News