Bank Holidays 2022: इस साल 161 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखिए जनवरी से दिसंबर महीने तक की पूरी Holiday List ...
Bank Holidays List 2022 from January to December: केंद्रीय बैंक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा बैंकों की कुछ छुट्टियां केवल कुछ ही राज्यों या क्षेत्रों में देते हैं. ऐसे में अन्य राज्यों में आम दिनों की तरह काम होते हैं. आइए आपको इस साल 2022 में रविवार, दूसरे और चौथे शनिवार की बैंक छुट्टियों के अलावा पड़ने वाली छुट्टियों के बारे में बताते हैं...;
आज यानी 1 जनवरी 2022 से नए साल की शुरुआत हो गई है. इस साल के स्वागत के साथ बैंक समेत अन्य कार्यों की भी लिस्ट हमारे सामने आ गईं है. आमतौर पर हर किसी को अपना बैंक से जुड़ा कार्य निपटाना होता है. इसके लिए ये जान लेना भी जरूरी है कि कब किस महीने और किस दिन बैंक की छुट्टी (Bank Holiday's) है. जिससे जानकर आप अपने शेड्यल बना सकते हैं.
इस साल 365 दिनों में 161 दिन बैंक बंद रहेंगे. इनमें हर महीने का रविवार, दूसरा और चौथा शनिवार भी शामिल है। हालांकि, इस साल देशभर में कुछ ऐसे भी बैंक रहेंगे जो पूरी 161 दिनों की छुट्टियां हासिल नहीं कर पाएंगे. केंद्रीय बैंक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank Of India) द्वारा बैंकों की कुछ छुट्टियां केवल कुछ ही राज्यों या क्षेत्रों में देते हैं. ऐसे में अन्य राज्यों में आम दिनों की तरह काम होते हैं. आइए आपको इस साल 2022 में रविवार, दूसरे और चौथे शनिवार की बैंक छुट्टियों के अलावा पड़ने वाली छुट्टियों के बारे में बताते हैं...
Bank Holiday in January 2022
1 जनवरी- नए साल के अवसर पर गंगटोक, आइजोल, इंफाल और चेन्नई में बैंक बंद हैं.
2 जनवरी- न्यू ईयर्स सेलिब्रेशन या लासूंग के अवसर पर आइजोल और गंगटोक में बैंक बंद रहेंगे
4 जनवरी- लोसूंग के कारण गंगटोक में बैंक बंद रहने वाले हैं.
11 जनवरी- आइजोल में मिशनरी डे के कारण बैंक बंद रहेंगे.
12 जनवरी- कोलकाता में स्वामी विवेकानंद दिवस के तौर पर बैंक बंद है.
14 जनवरी- मकर संक्रांति/पोंगल के अवसर पर चेन्नई, इंफाल और अहमदाबाद में बैंक बंद हैं.
15 जनवरी- उत्तरायण पुण्यकाल मकर संक्रांति पर्व/संक्रांति/ माघे संक्रांति/ पोंगल/ थिरूवल्लूवर दिवस के तौर पर चेन्नई, गंगटोक, बेंगलुरु और हैदराबाद में बैंकों की छुट्टियां रहेंगी।
18 जनवरी- थाई पूसम के कारण चेन्नई में बैंकों की छुट्टी होगी.
26 जनवरी- गणतंत्र दिवस के तौर पर देशभर के बैंकों की छुट्टी होगी.
Bank Holiday in February 2022
2 फरवरी- गंगटोक में सोनम लोछर के कारण बैंकों की छुट्टी होगी।
5 फरवरी- बसंत पंचमी या सरस्वती पूजा के अवसर पर भुबनेश्वर, कोलकाता और अगरतला में बैंक बंद रहेंगे।
15 फरवरी- कानपुर, इंफाल और लखनऊ में मोहम्मद हजरत अली का जन्मदिवस या लुई-नगाई-नी के अवसर पर बैंक बंद होंगे।
16 फरवरी- चंडीगढ़ में गुरु रविदास जयंती के कारण बैंक बंद रहेंगे।
18 फरवरी- कोलकाता में डोलीजात्रा के कारण बैंक बंद होंगे।
19 फरवरी- बेलापुर, मुंबई और नागपुर में छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती के तौर बैंकों की छुट्टी रहेगी।
Bank Holiday in March 2022
1 मार्च- महाशिवरात्रि के कारण चेन्नई, अगरतला, गंगटोक, इंफाल, कोलकाता, नई दिल्ली, आइजोल, गुवाहाटी, पणजी, पटना और शिलांग को छोड़कर अन्य सभी जगहों पर बैंकों की छुट्टी है।
3 मार्च- गंगटोक में लोसार के कारण बैंक बंद रहेंगे।
4 मार्च- आइजोल में चपचार कुट के कारण बैंक बंद रहेंगे।
17 मार्च- रांची, कानपुर, लखनऊ और देहरादून में होलिका दहन पर बैंक बंद रहेंगे।
18 मार्च- होली या धुलेटी या फिर डोल जात्रा के अवसर पर भुबनेश्वर, बेंगलूरु, चेन्नई, कोलकाता, तिरुवनंतपुरम कोच्चि और इंफाल को छोड़ बाकी सब जगह बैंकों की छुट्टी रहेगी।
19 मार्च- होली/याओसांग के दूसरे दिन पर इंफाल, भुबनेश्वर और पटना में बैंक बंद रहेंगे।
22 मार्च- पटना में बिहार दिवस के मौके पर बैंकों की छुट्टी होगी।
Bank Holiday in April 2022
1 अप्रैल- बैंक खातों की सालाना क्लोजिंग पर सभी बैंकों की छुट्टी रहेगी।
2 अप्रैल- हैदराबाद, इंफाल, बेंगलूरु, बेलापुर, जम्मू, मुंबई, पणजी, नागपुर, चेन्नई और श्रीनगर में नवरात्रि का पहला दिन/ गुड़ी पाड़वा/ तेलुगू नववर्ष/ उगाडी फेस्टिवल/ सजिबू नोंगमपांबा पर बैंकों की छुट्टी रहेगी।
4 अप्रैल- रांची में सरिहुल के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे।
5 अप्रैल- हैदराबाद में बाबू जगजीवन राम के जन्मदिन पर बैंक बंद रहेंगे।
14 अप्रैल: महावीर जयंती/ तमिल नववर्ष/ डॉ बाबासाहेब अंबेडकर जयंती/ बैशाखी/ चैरोबा, बिजू फेस्टिवल/बोहार बिहू के अवसर पर शिमला और शिलांग जगहों को छोड़कर बाकी सभी जगहों के बैंक बंद रहेंगे।
15 अप्रैल- बंगाली नववर्ष/ हिमाचल दिवस/ गुड फ्राइडे/ विशू/ बोहाग बिहू के कारण जम्मू, श्रीनगर और जयपुर को छोड़कर अन्य जगहों के बैंक बंद रहेंगे।
16 अप्रैल- गुवाहाटी में बोहाग बिहू के कारण बैंक बंद रहेंगे।
21 अप्रैल- गड़िया पूजा के अवसर पर अगरतला में बैंक बंद रहेंगे।
29 अप्रैल- जुमात-उल-विदा या शब-ई-कद्र के अवसर पर जम्मू और श्रीनगर में बैंकों की छुट्टियां रहेंगी।
Bank Holiday in May 2022
2 मई- कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में रमजान-ईद के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे।
3 मई- भगवान श्री परशुराम जयंती, ईद-उल-फितर, बासवा जयंती और अक्षय तृतीया के मौके पर कोच्चि और तिरुवनंतपुरम को छोड़कर बाकी सभी राज्यों के बैकों की छुट्टी रहेगी।
9 मई- कोलकाता में रवींद्रनाथ टैगोर की जयंती पर बैंक बंद रहेंगे।
16 मई- बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर भोपाल, अगरतला, मुंबई, नागपुर, चंडीगढ़, बेलापुर, देहरादून, कानपुर, कोलकाता, जम्मू, लखनऊ, नई दिल्ली, श्रीनगर, रायपुर, रांची और शिमला में बैंक बंद रहेंगे।
Bank Holiday in June 2022
2 जून- शिमला में महाराणा प्रताप जयंती पर बैंक बंद रहेंगे।
15 जून- गुरु हरगोविंद जन्म दिवस/ वाईएमए डे/ राजा संक्रांति पर जम्मू, श्रीनगर, आइजोल और भुबनेश्वर में बैंक बंद रहेंगे।
Bank Holiday in July 2022
1 जुलाई- कांग या रथ यात्रा के कारण इंफाल और भुबनेश्वर में बैंक बंद रहेंगे।
7 जुलाई- अगरतला में खर्ची पूजा के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे।
11 जुलाई- जम्मू और श्रीनगर में ईज-उल-अजा के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे।
13 जुलाई- गंगटोक में भानू जयंती पर बैंक बंद रहेंगे।
14 जुलाई- शिलांग में बेन डिएनखलाम पर बैंकों की छुट्टी है।
16 जुलाई- देहरादून में हरेला के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे।
26 जुलाई- अगरतला में केर पूजा के कारण बैंक बंद रहेंगे।
Bank Holiday in August 2022
1 अगस्त- गंगटोक में द्रुपका शे-जी के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे।
8 अगस्त- जम्मू और श्रीनगर में मोहर्रम के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे।
9 अगस्त- मोहर्रम के अवसर पर देहरादून, भुबनेश्वर, गंगटोक, चंडीगढ़, जम्मू, कोच्चि, गुवाहाटी, इंफाल, पणजी, तिरूवनंतपुरम, शिलांग, शिमला और श्रीगनर को छोड़ बाकी सब जगह बैंकों की छुट्टी रहेगी।
11 अगस्त- भोपाल, अहमदाबाद, जयपुर और शिमला में रक्षा बंधन के कारण बैंकों की छुट्टियां रहेंगी।
12 अगस्त- कानपुर और लखनऊ में रक्षा बंधन पर बैंक बंद रहेंगे।
15 अगस्त- सभी राज्यों में स्वतंत्रता दिवस पर बैंक बंद रहेंगे।
16 अगस्त- पारसी नववर्ष के कारण मुंबई, बेलापुर और नागपुर में बैंक बंद रहेंगे।
18 अगस्त- जन्माष्टमी के कारण चेन्नई, भुबनेश्वर, लखनऊ और कानपुर में बैंक बंद रहेंगे।
19 अगस्त- कृष्ण जयंती पर चंडीगढ़, अहमदाबाद, चेन्नई, भोपाल, जम्मू, गंगटोक, जयपुर, पटना, रायपुर, शिमला, रांची, शिलांग और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।
20 अगस्त- हैदराबाद में श्री कृष्ण अष्टमी पर बैंक बंद रहेंगे।
29 अगस्त- गुवाहाटी में श्रीमंत शंकरदेव की तिथि के कारण बैंक बंद रहेंगे।
31 अगस्त- गणेश चतुर्थी के अवसर पर अहमदाबाद, भुबनेश्वर, बेलापुर, चेन्नई, बेंगलूरू, हैदराबाद, पणजी, मुंबई और नागपुर में बैंक बंद रहेंगे।
Bank Holiday in September 2022
1 सितंबर- गणेश चतुर्थी के दूसरे दिन पर पणजी में बैंक बंद रहेंगे।
6 सितंबर- रांची में कर्मा पूजा के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे
7 सितंबर- कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में पहला ओणम के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे।
8 सितंबर- कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में थिरूओणम के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे।
9 सितंबर- गंगटोक में इंद्रजात्रा के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे।
21 सितंबर- कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में श्री नरवण गुरु समाधि दिवस पर बैंक बंद रहेंगे।
26 सितंबर- इंफाल और जयपुर में नवरात्रि स्थापना या लैनिंगथोऊ सनमाही का मेरा चाओरेन हाउबा के मौके पर बैंक बंद रहेंगे।
Bank Holiday in October 2022
3 अक्टूबर- दुर्गा पूजा अष्टमी के अवसर पर गुवाहाटी, अगरतला, इंफाल, कोलकाता, भुबनेश्वर, रांची और पटना में बैंक बंद रहेंगे।
4 अक्टूबर- दूर्गा पूजा, दशहरा या श्रीमांता शंकरदेव जन्मोत्सव के तौर पर बेंगलूरु, भुबनेश्वर, अगरतला, चेन्नई, कानपुर, गुवाहाटी, कोच्चि, लखनऊ, कोलकाता, पटना, शिलांग, तिरुवनंतपुरम और रांची में बैकों की छुट्टी रहेंगी।
5 अक्टूबर- दुर्गा पूजा, दशहरा, आयुध पूजा के कारण इंफाल को छोड़कर सभी जगहों पर बैंकों की छुट्टी होगी।
6 अक्टूबर- गंगटोक में दुर्गा पूजा पर बैंकों की छुट्टी रहेंगी।
7 अक्टूबर- गंगटोक में दुर्गा पूजा (दशैन) पर बैंकों की छुट्टी रहेंगी।
13 अक्टूबर- शिमला में करवा चौथ पर बैंक बंद रहेंगे।
14 अक्टूबर- श्रीनगर में ईद-ए-मिलाद-उल-नबी के बाद पड़ने वाले शुक्रवार के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे।
18 अक्टूबर- गुवाहटी ममें काटी बिहू के मौके पर बैंक बंद रहेंगे।
24 अक्टूबर- गोवर्धन पूजा के अवसर पर हैदराबाद, गंगटोक, और इंफाल जगहों को छोड़कर सभी जगहों में बैंकों की छुट्टी रहेगी।
25 अक्टूबर- काली पूजा या दीपावली या फिर नरक चतुर्दशी के कारण मुंबई, कानपुर, देहरादून, गंगटोक, लखनऊ, श्रीनगर, शिमला और नागपुर में बैंक बंद रहेंगे।
26 अक्टूबर- दीवाली के अवसर पर बेलापुर, अहमदाबाद, देहरादून, बेंगलूरु, जम्मू, मुंबई, कानपुर, देहरादून, गंगटोक, लखनऊ, श्रीनगर, शिमला और नागपुर में बैंक बंद रहेंगे।
27 अक्टूबर- भाई दूज पर इंफाल, कानपुर, लखनऊ और गंगटोक में बैंक बंद रहेंगे।
31 अक्टूबर- सरदार बल्लभ भाई पटेल जन्मदिवस और छठ पूजा के अवसर पर पटना, अहमदाबाद और रांची में बैंक बंद रहेंगे।
Bank Holiday in November 2022
1 नवंबर- कन्नड़ राज्योत्सव या कुट के अवसर पर इंफाल और बेंगलूरु में बैंक बंद रहेंगे।
8 नवंबर- वंगला महोत्सव और गुरु नानक जयंती पर कोच्चि, अगरतला, पणजी, पटना, बैंगलोर, , गुवाहाटी, गंगटोक, तिरुवनंतपुरम, इंफाल और शिलांग को छोड़कर सभी जगहों के बैंक बंद रहेंगे।
11 नवंबर- कनकदासा जयंती और वांग्ला फेस्टिवल पर शिलांग और बेंगलूरु में बैंक बंद रहेंगे।
23 नवंबर- शिलांग में सेंग कुत्सनेम के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे।
Bank Holiday in December 2022
3 दिसंबर- पणजी में संत फ्रांसिस जेवियर के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे।
12 दिसंबर- शिलांग में पा-टोगान नेंगिमिंजा संगमा के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे।
19 दिसंबर- पणजी में गोवा मुक्ति दिवस पर बैंकों की छुट्टी रहेगी।
26 दिसंबर- क्रिसमस डे विक पर गंगटोक, शिलांग और आइजोल में बैंकों की छुट्टी रहेगी।
29 दिसंबर- चंडीगढ़ में गुरु गोबिंद सिंह जन्म दिवस के मौके पर बैंक बंद रहेंगे।
31 दिसंबर- शिलांग और आइजोल में नए साल की पूर्व संध्या या यू कियांग नांगबाह के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे।