Bank Holidays in September 2021 : बैंक जाने से पहले पढ़ लें ये खबर, अगले महीने पूरे 12 दिन बंद रहेंगे Bank, यहां देखें पूरी लिस्ट
भारतीय रिजर्व बैंक के द्वारा बैंकों में अवकाश को लेकर जारी की गई लिस्ट के मुताबिक 5 सितंबर से 26 सितंबर 2021 तक बैंकों में अवकाश रहेगा। बता दें कि बैंकों में अवकाश के दौरान ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं और एटीएम सेवाएं चालू रहेंगी।;
नई दिल्ली। अगर आपका बैंक में काम के सिलसिले में आना-जाना लगा रहता है तो आपके लिए ये महत्वपूर्ण खबर है। अगले महीने यानी सितंबर 2021 में बैंक से जुड़ा कोई भी कामकाज निपटाने से पहले देख लें क्योंकि अगले महीने पूरे 12 दिन बैंकों में अवकाश रहेगा। भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank Of India) के द्वारा बैंकों में अवकाश को लेकर जारी की गई लिस्ट के मुताबिक 5 सितंबर से 26 सितंबर 2021 तक बैंकों में अवकाश रहेगा। बता दें कि बैंकों में अवकाश के दौरान ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं (Online Banking Service) और एटीएम सेवाएं (ATM Service) चालू रहेंगी।
बता दें रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की नोटिफिकेशन के मुताबिक हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार और हर रविवार को बैंकों में अवकाश रहता है। आरबीआई का यह नियम सभी प्राइवेट (Private banks) और सरकारी बैंकों (Government banks) के ऊपर लागू है। सितंबर के महीने में शनिवार, रविवार के अवकाश को मिलाकर कुल 12 दिन बैंकों में अवकाश है।
आइए आपको बताते हैं किस दिन किस वजह से बैंकों में रहेगा अवकाश
5 सितंबर (5 september on sunday): साप्ताहिक अवकाश (Weekly Off)
8 सितंबर (8 September on wednesday): श्रीमंत शंकरदेव की तिथि (Srimanta Sankardeva Tithi)
9 सितंबर (9 September on Thursday): हरितालिका तीज (Haritalika Teej)
10 सितंबर (10 Sep on Friday): गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi)
11 सितंबर (11 Sep on Saturday): दूसरा शनिवार (Second Saturday)
12 सितंबर (12 Sep on Sunday): साप्ताहिक अवकाश (Weekly off)
17 सितंबर (17 Sep on Friday): कर्मा पूजा (Karma Puja)
19 सितंबर (19 Sep on sunday): साप्ताहिक अवकाश (Weekly off)
20 सितंबर (20 Sep on Monday): इंद्रजात्रा (Indrajatra)
21 सितंबर (21 Sep on Tuesday): श्री नारायण गुरु समाधि दिवस (Sree Narayana Guru Samadhi Day)
25 सितंबर (25 Sep on Saturday): चौथा शनिवार (Last Saturday)
26 सितंबर (26 Sep on Sunday): साप्ताहिक अवकाश (Weekly Off)