जरूरी खबर : 1 अप्रैल से नहीं चलेगी आपकी पुरानी चेक बुक और पासबुक, IFSC कोड भी हो जाएगा इनवैलिड
एक अप्रैल 2021 से देश के कई बैंकों द्वारा जारी की गई चेक बुक, पासबुक और इंडियन फाइनेंशियल सर्विस कोर्ड (IFSC Code) इनवैलिड होने वाला है। जी हां, यह सच है यानी कि एक अप्रैल (1 April) से आपका पुराना चेकबुक किसी काम का नहीं रहेगा। आपका बैंकों के चेक से भुगतान बंद हो जाएगा।;
नई दिल्ली। आज कल शायद कोई ही ऐसा आदमी हो जिसका बैंक में अकाउंट (Band Account) न हो। ऐसे में आपके लिए बेहद जरूरी खबर है। एक अप्रैल 2021 से देश के कई बैंकों द्वारा जारी की गई चेक बुक, पासबुक और इंडियन फाइनेंशियल सर्विस कोर्ड (IFSC Code) इनवैलिड होने वाला है। जी हां, यह सच है यानी कि एक अप्रैल (1 April) से आपका पुराना चेकबुक किसी काम का नहीं रहेगा। आपका बैंकों के चेक से भुगतान बंद हो जाएगा। ऐसे में अगर आपका बैंक खाता भी इन सार्वजनिक बैंक में है तो समय रहते चेक बुक बदलवा लें। ये आठ बैंक वो है जिनकी हाल ही में दूसरे बैंकों में विलय (Merger) हुआ है। बैंकों का विलय होने से अकाउंट होल्डर के अकाउंट नंबरों, आईएफएससी व एमआइसीआर कोड में बदलाव होने के कारण पहली अप्रैल 2021 से बैंकिंग सिस्टम पुराने चेक को रिजेक्ट कर देगा। इन बैंकों की सभी चेकबुक अमान्य हो जाएगी। इसलिए इन सभी बैंकों के ग्राहकों को सलाह दी गई है कि वे तुरंत अपनी शाखा में जाएं और नए चेक बुक के लिए आवेदन करें।
सरकार ने इन बैंकों का किया विलय
केंद्र सरकार ने कई बैंकों का विलय कर दिया है। बैंकों के बढ़ते एनपीए के बोझ के कारण केंद्र सरकार ने बैंकों के विलय का फैसला लिया। अब विलय के बाद इन बैंकों के Cheque Bood, Passbook, IFSC Code आदि बदलने वाले हैं। अब इन बैंकों के ग्राहकों को हर हाल में एक अप्रैल 2021 से नया चेक बुक लेना होगा। हालांकि, सिंडीकेट और केनरा बैंक के ग्राहकों के मामले में थोड़ी राहत मिली है। सिंडीकेट बैंक की मौजूदा चेक बुक्स 30 जून 2021 तक मान्य रहेंगी। उसके बाद नया चेक बुक लेना ही होगा, जिन बैंकों के पुराने चेकबुक 1 अप्रैल से इनवैलिड हो जाएंगे। उनमें देना बैंक, विजया बैंक, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया, सिंडिकेट बैंक, आंध्रा बैंक, कॉरपोरेशन बैंक और इलाहाबाद बैंक हैं। इन बैंकों के विलय क बाद अब 31 मार्च के बाद से इनके पुराने चेकबुक नहीं चलेंगे।