1 अगस्त से बदल जाएंगे ये नियम, जानिए कैसे आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर
1 अगस्त से बैंक ऑफ बड़ौदा चेक से जुड़े नियमों में बदलाव करने कर रहा है। बैंक ऑफ बड़ौदा में पॉजिटिव पे सिस्टम की शुरुआत होने वाली है।;
जुलाई खत्म होने वाला है और साथ ही अगस्त की शुरुआत होने वाली है। अगस्त के शुरुआत के साथ ही गैस की कीमतों से लेकर बैंकिंग व्यवस्था से जुड़े कई नियमों में बदलाव होने वाला है। इस बदलाव के होने से आपको कुछ दिक्कतों का सामना भी करना पड़ सकता हैं। वहीं इन बदलावों का असर आपकी जेब पर भी पड़ेगा। 1 अगस्त से बैंक ऑफ बड़ौदा चेक से जुड़े नियमों में बदलाव करने कर रहा है। बैंक ऑफ बड़ौदा में पॉजिटिव पे सिस्टम (Positive Pay System) की शुरुआत होने वाली है। साथ ही अगस्त में कई त्योहार के चलते बैंक भी बंद रहने वाले है।
बैंक ऑफ बड़ौदा का बदल जाएगा ये नियम
1 अगस्त से बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank Of Baroda) के चेक से भुगतान का नियम बदल जाएगा। RBI की गाइडलाइंस का पालन करते हुए बैंक ऑफ बड़ौदा ने चेक पेमेंट के कुछ नियमों में बदलाव किया है। बैंक ने अपने ग्राहकों से कहा है कि 1 अगस्त से 5 लाख रुपये या उससे ज्यादा के अमाउंट वाले चेक पेमेंट के लिए पॉजिटिव पे सिस्टम जरुरी होगा।
क्या होता है पॉजिटिव पे सिस्टम
RBI ने बैंकिंग धोखाधड़ी को रोकने के लिए साल 2020 में चेक के लिए Positive Pay System की शुरुआत करने का फैसला किया था। इस सिस्टम के तहत चेक के जरिए 50 हजार रुपये से ज्यादा के भुगतान के लिए कुछ जरुरी जानकारी की आवश्यकता हो सकती है। इस सिस्टम के माध्यम से चेक की जानकारी बैंक को SMS, मोबाइल ऐप या फिर नेट बैंकिंग माध्यम से दी जा सकती है। इसके बाद ही चेक क्लियर हो पाएगा। चेक की पेमेंट करने से पहले कई जानकारियों की जांच की जाती है।
रसोई गैस (LPG) की कीमतें
हर महीने की 1 तारीख को रसोई गैस सिलेंडर की कीमते तय होती हैं। तो वहीं 1 अगस्त को ऑयल मार्केटिंग कंपनियां गैस सिलेंडर का दाम तय करेंगी। हो सकता है पिछली बार की तरह इस बार भी रसोई गैस के दामों में बदलाव होने की संभावना हो। बता दें कि पिछली बार कॉमर्शियल गैस सिलेंडर सस्ता हुआ था। जबकि घरेलू गैस सिलेंडर में 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी।
अगस्त में 18 दिन बंद रहेंगे बैंक
इस बार अगस्त महीने में रक्षा बंधन, स्वतंत्रता दिवस, कृष्ण जन्माष्टमी, गणेश चतुर्थी और मुहर्रम जैसे कई बड़े त्योहार आ रहे हैं। इस वजह से इस बार अलग-अलग राज्यों में कुल 18 दिन बैंक बंद रहेंगे। RBI ने इसकी घोषणा की है कि अगस्त में बैंक कई दिनों तक बंद रहेंगे।