Bank Strike: 19 नवंबर को देशभर के बैंकों में लटका रहेगा ताला, ATM सर्विस भी हो सकती है प्रभावित, निपटा लें जरूरी काम

आगामी 19 तारीख को देशभर में बैंक सेवाएं बाधित रहेंगी। बैंक कर्मचारियों की हड़ताल का बैंकिग के साथ एटीएम सर्विस पर भी असर देखने को मिलेगा।;

Update: 2022-11-14 10:50 GMT

Bank Strike on 19th November:  इस महीने में अगर आपको बैंक से जुड़ा कोई काम (bank work) है, तो आपके लिए यह खबर आपके लिए बहुत काम की है। इस हफ्ते की 19 तारीख यानी 19 नवंबर 2022 दिन शनिवार को देशभर में बैंकों का कामकाज प्रभावित रहेगा। बैंक कर्मचारियों की हड़ताल (Bank employees on strike) पर जाने से बैंकिग (banking) के साथ एटीएम की सर्विस (ATM Service) पर भी असर देखने को मिलेगा।

अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ (AIBEA) के सदस्यों ने हड़ताल का आह्वान किया है। बीते सप्ताह बैंक ऑफ बड़ौदा ने कहा, "अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ (एआईबीईए) के महासचिव ने भारतीय बैंक संघ को हड़ताल का नोटिस दिया है, जिसमें बताया गया है कि उनके सदस्य अपनी मांगों के चलते 19.11.2022 को हड़ताल पर जाने का प्रस्ताव रखते हैं।

बैंक की ओर से कहा गया है कि हड़ताल के दिन बैंक की शाखाओं और कार्यालयों के सुचारू कामकाज के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। बावजूद इसके हड़ताल की स्थिति में बैंक शाखाओं और कार्यालयों का कामकाज प्रभावित हो सकता है। 19 नवंबर के दिन तीसरा शनिवार है। जबकि महीने के दूसरे और चौथे शनिवार के दिन बैंक बंद रहते हैं। ऐसे में शनिवार को हड़ताल और उसके अगले दिन रविवार को बैंकों का कामकाज बंद रहेगा। ऐसे में अगर आपका बैंक से जुड़ा कोई काम है तो इसी हफ्ते में शुक्रवार तक निपटा लीजिएगा, नहीं तो आपको सोमवार तक का इंतजार करना होगा। 

Tags:    

Similar News