Bank Strike: बैंक कर्मचारियों ने किया था हड़ताल का आह्वान, जानिये क्या 30 और 31 जनवरी को खुलेंगे बैंक

भारतीय रिजर्व बैंक ने बीते दिन जानकारी दी थी कि 30 और 31 जनवरी के दिन हड़ताल के चलते बैंकों का कामकाज ठप रहेगा। अब यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (UFBU) ने इस पर बड़ा बयान दिया है।;

Update: 2023-01-29 08:49 GMT

Bank Strike Update January 2023: बैंक कर्मचारियों की हड़ताल के चलते SBI ने अगले दो दिन बैंक का कामकाज प्रभावित रहने की सूचना जारी की थी। इस बीच, 30 और 31 जनवरी के दिन होने वाली बैंक हड़ताल (bank strike) पर बड़ा अपडेट सामने आया है। बैंक यूनियनों ने 30-31 जनवरी को दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी बैंक हड़ताल करने का निर्णय टाल दिया है।

समाचार एजेंसी IANS की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (UFBU) ने दो दिन की देशव्यापी बैंक हड़ताल को टाल दिया है। यह फैसला मुंबई में आयोजित एक सुलह बैठक के बाद आया। अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ (AIBEA) के महासचिव सीएच वेंकटचलम ने बताया कि भारतीय बैंक संघ (आईबीए) ने 31 जनवरी को यूनियनों के साथ बैठक करने पर सहमति जताई है। सुलह बैठक में यह निर्णय लिया गया कि तीन सामान्य मुद्दों पर 31 जनवरी को चर्चा की जाएगी। इनमें पांच दिवसीय बैंकिंग वर्क कल्चर, पेंशन का अपडेशन और पुरानी पेंशन योजना की बहाली शामिल हैं।

Bank Strike: 31 जनवरी तक बैंक रहेंगे बंद, कर्मचारियों ने हड़ताल का किया आह्वान, जानिये मांगें

बता दें कि बैंक यूनियनों के संगठन यूएफबीयू (UFBU) ने 15 जनवरी को कहा था कि बैंक कर्मचारियों के लिए 11वें वेतन समझौते से संबंधित चिंताओं को लेकर उसकी संबद्ध यूनियनों से जुड़े कर्मचारी 30 और 31 जनवरी को हड़ताल पर जाएंगे। वेतन और सेवा शर्तों में संशोधन का पिछला पांच साल का समझौता (2017-22) अब खत्म हो गया है। ऐसे में बैंक यूनियन पांच साल के नए समझौते पर बातचीत शुरू करना चाहती हैं। बैंक यूनियनों ने यह भी मांग की कि सरकार दो लाख खाली पदों को भरे। यूनियनों की मांग हैं कि बैंकिंग वर्किंग कल्चर में सुधार किया जाए, बैंकिंग पेंशन को अपडेट किया जाए, राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (NPS) को खत्म किया जाए, वेतन रिवाइज किया जाए और सभी काडर में जल्द से जल्द नई भर्तियां करवाई जाए। अब देखना दिलचस्प होगा कि 31 जनवरी की बैठक में क्या निर्णय लिए जाएंगे। 

Tags:    

Similar News