ये है सबसे अधिक माइलेज देने वाली 5 बेस्ट CNG कार, देखें फीचर्स और कीमत
Best 5 CNG Cars: आज हम आपको कुछ ऐसी कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो सबसे शानदार माइलेज (Best Milage CNG Cars) देती है। आपको बता दें कि ये कार सीएनजी से चलने वाली हैं। तो चलिए देखते हैं कौन सी है बेस्ट मनाइलेज कार।;
Best 5 CNG Cars: महंगाई के इस जमाने में ईंधन की कीमत आसमान छू रही है। ऐसे में जब भी हम कोई कार या बाइक खरीदते हैं, तो इस बात का खास ध्यान रखते हैं कि यह कार बेहतर माइलेज दे। ऐसे में आज हम आपके कुछ ऐसी कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो सबसे शानदार माइलेज देती है। आपको बता दें कि ये कारें सीएनजी से चलने वाली कार है, जोकि अन्य कारों के मुकाबले शानदार माइलेज देती है। यहां देखें इन कारों की सूची और इसकी कीमत।
5th Position: इस सूची में पांचवें स्थान पर Maruti Suzuki Dzire CNG कार है। यह कार 31 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज देती है। इस कार की एक्स शोरूम कीमत 8.39 लाख रुपये है।
4th Position: इस सूची में चौथे स्थान पर मारुति कंपनी की Micro SUV S-Presso कार है। सीएनजी से चलने वाली ये कार 32.73 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज देती है। इस कार की कीमत 4.26 लाख रुपये से 6.12 लाख रुपये के बीच है।
3rd Position: इस सूची में तीसरे स्थान पर Maruti Suzuki Alto कार है। ये सीएनजी से चलने वाली कार है, जो कि 33.85 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज देती है। इस कार की कीमत 3.54 लाख रुपये से 5.13 लाख रुपये तक है।
2nd Position: इस सूची में दूसरे स्थान पर Maruti WagonR कार है। ये कार भी सीएनजी से चलती है, जो 34.05 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज देने में सक्षम है। इस कार की एक्स शोरूम प्राइस 5,54,500 रुपये है।
1nd Position: इस सूची में पहले स्थान पर Maruti Celerio कार है। ये हैचबैक कार सीएनजी से चलने वाली कार है, जो कि 35 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज देने में सक्षम है। इस कार की कीमत 5.37 रुपये से 7.15 लाख रुपये तक है।
ये भी पढ़ें...Haribhoomi Explainer: क्या QR Code के आने से Barcode का अस्तित्व होगा खत्म, जानें दोनों में अंतर