फैमिली ऑप्शन में बेस्ट हैं ये 5 किफायती SUV कार, फीचर्स के सामने कीमत बेहद कम

Affordable SUV Cars: आज हम आपको किफायती फैमली एसयूवी कार के बारे में बताने जा रहे हैं. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं...;

Update: 2022-01-04 07:36 GMT

भारतीय ऑटो बाजार में तरह-तरह की गाड़ियां (Best Cars in India) मौजूद हैं। जिनमें से कई कार्स कीमत (Cheapest Cars) के साथ अपनी खासियत (Cheap and Best Cars) के लिए भी प्रसिद्ध हैं। ज्यादा ऑप्शन होने पर एक अच्छी कार (Best Family Cars) पसंद करने में समस्या आती है। हालांकि, अगर हमारा बजट (Lowest Budget Cars) पहले से तय हो और हमें किस तरह की कार खरीदनी ये पता हो तो कार खरीदने के दौरान इतनी मुश्किल नहीं होती है। ऐसे में बेस्ट कार को सेलेक्ट (Best Family SUV Cars) करना हमारे लिए थोड़ा आसान हो जाता है। वहीं, आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ऑप्शन लेकर आए हैं जो किफायती (Affordable Family SUV Cars) होने के साथ फैमली एसयूवी कार (Family SUV Cars) के मामले में एकदम फिट बैठती हैं। आइए आपको 5 किफायती एसयूवी कार्स (Affordable SUV Cars) के बारे में बताते हैं...

रेनॉल्ट किगर (Renault Kiger)

रेनॉल्ट की पहली सबकॉम्पैक्ट एसयूवी किगर भी टॉप कारों में से एक है। ये एक 5 सीटर कार है। इसमें 999cc का इंजन मौजूद है। ये 1.0 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड मोटर और 1.0 लीटर टर्बों के दो पेट्रोल इंजन में आती हैं। इस कार के कई कलर वेरिएंट मौजूद है। ये 20।53 प्रति लीटर का माइलेज देती है। कीमत की बात करें तो इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 5.64 लाख रुपये है।

टाटा पंच (Tata Punch)

टाटा पंच में स्मार्ट फीचर्स मौजूद हैं। इस कार को सेफ्टी के मामले में एनसीएपी ने 5 स्टार दिए थे। बात करें इसके माइलेज की तो ये 18.97 प्रति लीटर का माइलेज देती है। ये भी एक 5 सीटर कार है, जो शरुआती 5.49 लाख रुपये के एक्स शोरूम प्राइस में आती है।

किया सोनेट (Kia Sonet)

किया सोनेट एसयूवी कार भी 5 सीटर में उपलब्ध है। इसमें 1493 का इंजन है, जो पेट्रोल और डीजल दोनों में आती है। इसकी कीमत की अगर बात करें तो ये 6.95 लाख रुपये के शुरुआती एक्स शोरूम कीमत में मिलती है।

हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue)

हुंडई वेन्यू एक कॉम्पैक्ट एसयूवी कार है। 1493cc का इंजन के साथ आने वाली ये कार पेट्रोल और डीजल में मौजूद है। ये एक 5 सीटर कार है। इसकी कीमत 6.99 लाख रुपये से शुरू है।

टाटा नेक्सन (Tata Nexon)

टाटा नेक्सन एसयूवी में एक अच्छी कार मानी जाती है। ये एक 5 सीटर कार है जो सेफ्टी के मामले में टॉप मानी जाती है। इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 7.28 लाख रुपये है। इसमें 1497cc का इंजन है। ये कार डीजल और पेट्रोल दोनों विकल्प में मौजूद है।

Tags:    

Similar News