50 हजार रुपये से भी कम कीमत में मिलती हैं ये टॉप 5 बाइक्स, माइलेज और लुक बेहद शानदार!

Best Bikes Under 50 Lakhs: आज हम आपको भारतीय ऑटो बाजार में मौजूद 5 टॉप बाइक्स (Top Bikes) के बारे में बताने जा रहे हैं जो 50 हजार रुपये की भी कम कीमत में उपलब्ध है।;

Update: 2021-12-25 10:44 GMT

भारतीय ऑटो बाजार (Indian auto market) में कई बाइक (Best Bikes) मौजूद हैं जो अपने दमदार लुक और बेहतरीन माइलेज (Best Mileage Bike) के लिए जानी जाती हैं। इनमें महंगी से महंगी और सस्ती से सस्ती बाइक्स (Cheapest Bikes) उपलब्ध हैं। ऐसी कईं बाइक्स मौजूद हैं जो कीमत के मामले में कम होने के बाद भी टॉप लिस्ट (Top Bikes in India) में शामिल हैं। आज हम आपको इन्हीं में से 5 टॉप बाइक्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो 50 हजार रुपये (Bikes Under 50 Thousand) की भी कम कीमत में उपलब्ध है। आइए आपको इन सस्ती बाइक्स (Top and Cheapest Bike) के बारे में बताते हैं...

बजाज सीटी 100 (Bajaj CT 100)


बजाज की सीटी 100 बाइक सबसे किफायती मानी जाती है। इसमें 99.27CC का इंजन मौजूद है, जो 8.1bhp पावर और 8.05nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसकी कीमत की अगर बात करें तो इसका एक्स शोरूम प्राइस 36,288 रुपये है। ये बाइक 90 किलो मीटर का प्रति लीटर माइलेज देती है।

टीवीएस स्पोर्ट (TVS Sport) : टीवीएस स्पोर्ट बाइक भी सस्ती बाइक की लिस्ट में शामिल है। इसके इंजन की अगर बात करें तो ये बाइक 99.7cc इंजन में आती है। इसमें 99.7 बीएचपी पावर और 7.8एनएम टॉर्क जेनरेटर है। माइलेज की बात करें तो ये 95 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इस बाइक की शुरुआती एक्लशोरूम कीमत 37,730 रुपये है।

हीरो एचएफ डीलक्स (Hero HF Deluxe)


दुनियाभर की सबसे प्रसिद्ध वाहन निर्माता कंपनी हीरो की एचएफ डीलक्स बाइक अच्छी मानी जाती है। इसकी कीमत 50 हजार रुपये से कम है। इसमें 97.2cc का इंजन है जो 8.2bhp पावर और 8.05nm टॉर्क जेनरेट करता है। ये बाइक 83 किलो मीटर का प्रति लीटर माइलेज देती है। अगर बात करें इसकी कीमत की तो Hero HF Deluxe की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 42,432 रुपये हैं।

होंडा सीडी 110 (Honda CD 110)


होंडा की सीडी 110 बाइक भी कीमत के मामले में 50 हजार रुपये से कम है। इसके इंजन की बात करें तो इसमें 109.19cc का इंजन है जो 8.25 bhp पावर और 8.63 nm टॉर्क जेनरेटर है। ये बाइक 65 किलो मीटर का प्रति लीटर माइलेज देती है। इसकी कीमत की बात करें तो ये बाइक एक्स शोरूम प्राइस में 44,897 रुपये में मौजूद है।

हीरो एचएफ डीलक्स ईको (Hero HF Deluxe Eco)


हीरो की एचएफ डीलक्स ईको भी 50 हजार रुपये से कम कीमत में उपलब्ध है। इसमें 97.2cc का इंजन है। ये 8.24 बीएचपी पावर और 8.05एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। इस बाइक की खासियत है कि ये न्यूट्रल में 5 सेकंड से ज्यादा वक्त तक चालू रहती है। ये बाइक 83 किलो मीटर का प्रति लीटर माइलेज देती है। इस बाइक की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 47,134 रुपये है।

Tags:    

Similar News