Cars under 4 Lakhs: खरीदना चाहते हैं सस्ती और अच्छे माइलेज वाली कार, तो ये रहेंगी सबसे बेस्ट!

Cars under 4 Lakhs: कुछ ऐसी कारों के बारे में आज हम आपको बताने वाले हैं जो कम बजट कारों की सूची में शामिल हैं। इतना ही नहीं ये कारें माइलेज के मामले में भी बेस्ट मानी जाती है।;

Update: 2022-01-22 09:53 GMT

कार खरीदने की चाह हर किसी को होती है लेकिन सबका बजट इसकी इज्जात नहीं देता है। हालांकि, अगर आपका कम बजट (Lowest Budget Car in India) है तो मार्केट में कुछ कारें मौजूद हैं जिन्हें खरीद जा सकता है। हम आपको कुछ ऐसी कारों के बारे में बताने वाले हैं जो कम बजट (Low Budget Cars) कारों की सूची में शामिल हैं। इतना ही नहीं ये कारें माइलेज (Best mileage Cars) के मामले में भी बेस्ट मानी जाती है। ऐसे में कार की खरीद के साथ इसे चलाना भी आपको सस्ता पड़ सकता है। आइए आपको 3 सस्ती कारों के बारे में बताते हैं जो 4 लाख रुपये से कम कीमत में उपलब्ध हैं...

मारुति सुजुकी ऑल्टो (Maruti Suzuki Alto)


मारुति सुजुकी की ऑल्टो सबसे सस्ती कार मानी जाती है। माइलेज के मामले में भी ये काफी बेहतरीन है। इस कार में 5 लोग बैठ सकते हैं। इसमें 769cc का पेट्रोल इंजन है। सीएनजी के लिए आपको अधिक पेसे खर्च करने होंगे। इस कार की एक्सशोरूम कीमत 3.15 लाख रुपये है। ये कार मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आती है। 1 लीटर पेट्रोल से ये कार 22.05 लीटर तक का माइलेज देती है। जबकि, सीएनजी पर ये 31.59 किलो मीटर का माइलेज देती है।

मारुति एस-प्रेसो (Maruti Suzuki S-Presso)


मारुति एस-प्रेसो भी मैनुअल ट्रांसमिशन वेरिएंट सबसे सस्ती कार है। इसमें 998cc का पेट्रोल इंजन है। इस 5 सीटर कार में अगर सीएनजी चाहते हैं तो आपको ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे। माइलेज की अगर बात करें तो ये कार 1 लीटर पेट्रोल पर 21.53 किलो मीटर तक माइलेज देती है। जबकि, सीएनजी पर 31.19 किलोमीटर तक माइलेज मिलता है। इसकी Ex-Showroom कीमत 3.85 लाख रुपये है।

डैटसन रेडिगो (Datsun Redi-GO)


डैटसन रेडिगो गो भी सबसे सस्ती 5 सीटर कार है। इसमें 799 और 999cc का पेट्रोल इंजन है। इसकी एक्सशोरूम कीमत 3.98 लाख रुपये है। मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आने वाली इस कार में अगर सीएनजी चाहते हैं तो आपको अलग से ज्यादा खर्च करना होगा। ये कार एक लीटर पेट्रोल में 20.71 से 22 किलोमीटर तक का माइलेज देती है।

Tags:    

Similar News