क्या आपके पास है चलता-फिरता जूसर! एक बटन दबाते ही झटपट तैयार हो जाएगा जूस, कीमत बेहद कम

आपने कई तरह के जूसर देखे होंगे, लेकिन क्या आप ऐसे मिक्सर के बारे में जानते हैं जो कहीं भी ले जाया जा सकता है। एक बटन दबाते ही जिसके जरिए जूस या शेक तैयार किया जा सकता है। आइए इसके बारे में बताते हैं...;

Update: 2022-04-08 10:05 GMT

गर्मियों में ठंडक के साथ-साथ एनर्जी की भी काफी जरूरत होती है। बॉडी को हाइड्रेट रखने के लिए केवल पानी का सेवन करना काफी नहीं होता है। खुद को एनर्जेटिक और हाइड्रेट रखने के लिए जूस (Juice) का सेवन करना एक अच्छा चयन माना जाता है। हालांकि, पैकेट जूस या दुकान से जूस खरीदकर पीना सही नहीं है। इसलिए आज हम आपके लिए एक ऐसा चलता-फिरता जूसर (Portable Juicer and Shaker) लेकर आए हैं, जिसे आप अपने ऑफिस से लेकर जिम तक में लेकर जा सकते हैं। इस जूसर को आप चलते-फिरते कहीं भी यूज कर सकते हैं, एक बटन के टैप से आप फ्रेश जूस (Easy to Carry Mixer) का मजा उठा सकते हैं। 

झटपट जूस तैयार कर देने वाला ये प्रोडक्ट आप आसानी से ऑनलाइन खरीद सकते हैं। फ्लिपकार्ट पर कई प्रोडक्ट्स हैं जो मिनटों में फ्रेश जूस बनाने में मदद करते हैं। आइए आपको पोर्टेबल मिक्सर बोतल के बारे में बताते हैं...

बैटरी और मोटर से चलता है जूसर

फ्लिपकार्ट पर मिल रहे पोर्टेबल मिक्सर में न केवल जूस बनाया जा सकता है, बल्कि ये स्मूदी या शेक बनाने के लिए भी काफी अच्छा माना जाता है। जैसे स्मार्टफोन को चार्ज किया जाता है वैसे ही ये पोर्टेबल मिक्सर चार्ज हो जाता है। इसमें एक बैटरी और मोटर का इस्तेमाल किया गया है जो कहीं भी जूस बनाने के लिए तैयार रहती है।  

फ्लिपकार्ट पर 61 प्रतिशत छूट

फ्लिपकार्ट पर स्विस वंडर का इलेक्ट्रिक पोर्टेबल ब्लेंडर शेकर 61 प्रतिशत छूट के साथ मिल रहा है। इसकी कीमत 1,299 रुपये है जोकि डिस्काउंट के बाद केवल 498 रुपये का मिल रहा है। इस बोतल शेकर में 9000 आरपीएम की मोटर लगी हुई है, जिसकी मदद से कुछ ही मिनट में जूस बन जाता है।  

इजी टू कैरी जूसर बोतल

पोर्टेबल बोतल मिक्सर इजी टू कैरी है। आप इसे कहीं भी लेकर जा सकते हैं। इसके ऊपर एक कैप दिया गया है, जिसके जरिए आप जूस का सेवन कर सकते हैं। इसमें मौजूद ब्लेड ज्यादा शार्प नहीं होता है। इसमें एक बटन दिया गया है जिसे दबाकर आप जूस बना सकते हैं। 

Tags:    

Similar News