Mahindra: एक टोफी से भी कम कीमत में 1 KM चलता है ये ई-ऑटो, जानिए क्या है इसकी खासियत और कीमत
Electric Three-Wheeler Auto: महींद्रा कंपनी ने अपना प्रसिद्ध इलेक्ट्रिक तीन-पहिया ऑटो रिक्शा महाराष्ट्र में लॉन्च कर दिया है। ये इलेक्ट्रिक ऑटो अब तक सबसे ज्यादा बिकने वाला ऑटो माना जाता है।;
इलेक्ट्रिक वाहनों (Electric Vehicles) को लेकर क्रेज बढ़ता ही जा रहा है। एक के बाद एक वाहन निर्माता कंपनियां अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल को शानदार फीचर्स के साथ पेश कर रहे हैं। इस सूची में अब महींद्रा (Mahindra Electric Vehicle) कंपनी भी शामिल हो गई है। कंपनी ने अपना प्रसिद्ध इलेक्ट्रिक तीन-पहिया ऑटो रिक्शा (Electric Three-Wheeler Auto Rickshaw) महाराष्ट्र (Maharashtra) में लॉन्च कर दिया है। ये इलेक्ट्रिक ऑटो अब तक सबसे ज्यादा बिकने वाला ऑटो माना जाता है। कंपनी के दावे के अनुसार ये इलेक्ट्रिक ऑटो सीएनजी से चलने वाले ऑटो की तुलना में काफी ज्यादा बचत करता है।
महिंद्रा (Mahindra) का ट्रेओ (Treo) नामक ई-ऑटो (E-Auto) 5 साल में करीब 2 लाख रुपये की बचत करता है। ऐसे में CNG ऑटो (CNG Auto) निर्माता कंपनियों को कड़ी टक्कर मिल सकती है। ट्रेओ ई-ऑटो के एक्सशोरूम प्राइस की बात करें तो ये 2.09 लाख रुपये है। इस पर आपको फेम-2 योजना के तहत सब्सिडी भी मिलेगी।
चलने का लागत है काफी कम
महिंद्रा का ट्रेओ ई-ऑटो केवल 50 पैसे में एक किलोमीटर तक चल सकता है। पर्यावरण के लिए सुरक्षित होने के साथ-साथ ये डीजल और पेट्रोल के खर्चों को भी बचाता है। इसमें IP-65 रेटेड लिथियम-आयन बैटरी पैक है। कहा जा रहा है कि एक बार फुल चार्ज हो जाने पर ये ऑटो 130 किमी तक चलाया जा सकता है। इसे फुल चार्ज होने के लिए करीब 4 घंटे का समय लगता है।
ये है खासियत
कंपनी द्वारा ट्रेओ ई-ऑटो के बैटरी पैक पर डेढ़ लाख किलो मीटर तक चलने या 5 साल तक की वारंटी दी गई है। इस ई-ऑटो में कोई गियर और क्लच नहीं दिया गया है। महिंद्रा के नेमो मोबिलिटी प्लेटफॉर्म के जरिए इस ऑटो के ट्रैक स्पीड, रेन्ज, रेन्ज, जिओ-फेंसिंग समेत अन्य जानकारी रिमोट पर जानी जा सकती है। बता दें कि ये ऑटो जिन-जिन राज्यों में पेश किया जा चुका है वहां इस ऑटो ने धमाल मचा रखा है। वहीं, अब महाराष्ट्र में इसे लॉन्च किया गया है, उम्मीद है कि ये वाहन यहां भी अपना कमाल दिखा सकता है।