Coca-cola में कर्मचारियों पर गिरेगी गाज, कंपनी बड़ी संख्या में स्टाफ की कर रही छंटनी

कोरोना वायरस की वजह से फैली महामारी का असर अभी भी जारी है। इस घातक बीमारी ने लाखों नौकरी पैशा लोगों की नौकरियों पर तलवार लटका दी है। प्राइवेट सेक्टर (Private sector) में अधिकतर कंपनियों ने कर्मचारियों की छंटनी कर दी है।;

Update: 2020-12-18 06:53 GMT

नई दिल्ली। कोरोना वायरस की वजह से फैली महामारी का असर अभी भी जारी है। इस घातक बीमारी ने लाखों नौकरी पैशा लोगों की नौकरियों पर तलवार लटका दी है। प्राइवेट सेक्टर (Private sector) में अधिकतर कंपनियों ने कर्मचारियों की छंटनी कर दी है। अब ऐसे में बेरोजगार लोगों के सामने कई तरह की मुश्क्कतें खड़ी हो गई हैं क्योंकि नौकरी तो है नहीं और जिनकी है उनका पता नहीं कब पत्ता कट जाए। ऐसी स्थिति में बेवरेज कंपनी कोका-कोला (Coca-Cola) ने अब एक बार फिर 2,200 कर्मचारियों की छंटनी करने का मन बना लिया है। दुनियाभर में कुल 2,200 कर्मचारियों को निकालने की इस योजना के तहत अमेरिका से ही करीब 1,200 कर्मचारी निकाले जाएंगे। दरअसल, कोरोना वायरस महामारी की वजह से थियेटर्स, बार और स्टेडियम जैसी जगहों पर कम संख्या में ही लोग जा रहे हैं। इन्हीं जगहों पर कोका-कोला जैसे सॉफ्ट ड्रिंक्स (Soft drinks) की मांग सबसे अधिक होती है। लिहाजा, कंपनी अब अपने वर्कफोर्स को रिस्ट्रक्चर करने की दिशा में एक और कदम उठा रही है।

करीब 2.5 फीसदी कर्मचारियों की छुट्टी

थियेटर्स, बार और स्टेडियम बंद होने की वजह से नुकसान में चल रही कंपनी ने कर्मचारियों की संख्या में यह कटौती कोका-कोला के कुल वर्कफोर्स का करीब 2.5 फीसदी होगा। कंपनी के प्रवक्ता द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, इसमें वॉलेंटरी बायआउट्स (Voluntary Buyouts) और छंटनी शामिल होगी। इस साल के शुरुआत में कोका-कोला के पास 86,200 कर्मचारी थी। अमेरिका में ही केवल 10,400 कर्मचारी कोका कोला में काम करते थे। कंपनी ने कहा कि हम एक ऐसी संस्थागत स्ट्रक्चर तैयार करने में जुटे हैं, जो ग्राहकों के व्यवहार व उनकी जरूरतों को पूरा करने में मदद करेगा। मौजूदा महामारी की वजह से यह बदलाव नहीं किया जा रहा है, लेकिन कंपनी द्वारा इस फैसले को इतनी जल्द लेने में यह जरूर एक वजह बना है।

Tags:    

Similar News