बीएमडब्ल्यू मोटर रैड ने उतारी ये बेहतरीन बाइक, कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान

हाई स्पीड बाइक के साथ ही एक से एक है बेहतरीन फीचर्स।;

Update: 2020-07-19 05:14 GMT

जर्मनी की लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी बीएमडब्ल्यू की दोपहिया वाहन इकाई बीएमडब्ल्यू मोटररैड ने भारत में अपनी एडवेंचर स्पोर्ट बाइक मार्केट में उतारी है। अपनी इस मॉडल की बाइक का नाम कंपनी ने'बीएमडब्ल्यू एस 1000 एक्सआर' दिया है। (BMW S1000XR) जिसका एक नया संस्करण पेश किया। इसकी कीमत करीब 30 लाख रुपये रखी गई है। कंपनी का दावा है कि उनकी इस बाइक की डिमांड मार्केट में जरूर रहेगी। इसकी वजह बाइक में बेहतरीन फीचर्स (Bike Features) देना है।

दरअसल, बीएमडब्ल्यू कंपनी ने एक बयान में कहा कि उनकी नई बाइक को (BMW) बीएमडब्ल्यू मोटररैड इंडिया डीलर नेटवर्क के जरिये पूरी तरह से निर्मित इकाई (सीबीयू) के रूप में ऑर्डर किया जा सकता है। इस बाइक में 999 सीसी के चार सिलिंडर वाला इंजन दिया गया है। यह महज 3.3 सेकंड में जीरो से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम रहेगा। वही बाइक की हाई स्पीड 200 किलोमीटर प्रति घंटे से भी कही ज्यादा है। (BMW Group) बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया के कार्यवाहक अध्यक्ष अरलिंडो टेइसीइरा ने कहा, अपने नये विकसित इंजन के साथ शानदार प्रदर्शन करने वाली यह बाइक पेश की है, जो प्रेरणादायक प्रदर्शन, स्पोर्टी राइड और लंबी दूरी की यात्रा की क्षमता प्रदान करती है।

कंपनी का दावा है कि उनकी कंपनी की कार की तरह ही बाइक भी बेहतरीन है। रफ्तार के रोमांच वाले (Rider) राइडर इस बाइक को काफी पसंद करेंगे। इसकी वजह बीएमडब्लयू की इस बाइक के दमदार होने के साथ ही लुक के हिसाब से भी बेहद ही खास है।   

Tags:    

Similar News