New Year Offers: मात्र 11000 रुपये में घर लाएं RE classic 350, जानें कंपनी का शानदार ऑफर
आप मात्र 11000 रुपये की कीमत पर क्रूजर सेगमेंट बाइक रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 बाइक को खरीद सकते हैं। RE की तरफ से शानदार फाइनेंस ऑफर दिया जा रहा है।;
नए साल के खास अवसर पर आपके पास पॉपुलर ऑफ रोड बाइक रॉयल एनफील्ड बुलेट (Royal Enfield Bullet) खरीदने का शानदार मौका है। क्रूजर सेगमेंट बाइक (cruiser segment bike) निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड अपनी क्लासिक 350 बाइक पर फाइनेंस ऑफर लेकर आई है, जिसके तहत इसे 11000 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है।
Royal Enfield के ऑफर के तहत classic 350 बाइक की ऑन रोड कुल कीमत पर 90 प्रतिशत तक का फाइनेंस किया जा सकता है। फाइनेंस ऑफर के बाद रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 (Royal Enfield Classic 350) को 11000 रुपये की डाउन पेमेंट पर खरीद सकते हैं। आइए आपको आगे समझाते हैं, RE classic 350 का फाइनेंस कैलकुलेटर।
क्रूजर सेगमेंट रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की भारत में शुरुआती कीमत 190229 रुपये पर उपलब्ध है, जबकि टॉप वैरिएंट की कीमत 221129 रुपये से शुरू होती है। अब बाइक पर अधिकतम 5 साल का फाइनेंस करवाया जा सकता है। अगर हम 5 साल के हिसाब से फाइनेंस करवाते हैं, तो 4557 रुपये की ईएमआई हर महीने आएगी। बता दें कि ईएमआई इंट्रेस्ट रेट पर निर्भर करती है।
Royal Enfield ने साल 2021 में अपनी क्लासिक 350 बाइक को मैकेनिकल अपग्रेड के साथ पेश किया था। बाइक में 349 cc का BS6 इंजन है, जोकि 20.2 bhp और 27 Nm का पावर टार्क जेनरेट करता है। साथ में 13 लीटर की बड़ी फ्यूल टैंक दिया गया है। बाइक के दोनों टायर में डिस्क ब्रेक और एंटी-लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम के साथ है।