दिवाली पर Royal Enfield Bullet 350 खरीदने का शानदार मौका, मात्र 96 रुपये हर दिन खर्च करके लाएं घर

इस दिवाली आपको Royal Enfield Bullet 350 को मात्र 96 रुपये प्रतिदिन की EMI पर खरीदने का मौका मिल रहा है। पढ़िये ऑफर की डिटेल्स...;

Update: 2022-10-21 07:04 GMT

Royal Enfield Bullet 350: बुलेट चलाने का अपना एक स्वैग है। भारतीय लोगों के बीच बुलेट बाइक्स (Bullet bikes) का काफी अधिक क्रेज देखने को मिलता है। क्रूजर सेगमेंट बाइक (cruiser segment bike) का जिक्र आते ही जुबान पर रॉयल एनफील्ड बुलेट (Royal Enfield Bullet) का नाम आता ही है। रॉयल एनफील्ड की बुलेट भारत में बिकने वाली सबसे अधिक बाइक्स में से एक है। नॉर्मल बाइक के मुकाबले बुलेट बाइक्स की कीमत अधिक होती है। इसी कारण कई लोग बुलेट नहीं खरीद पाते हैं। हालांकि इस दिवाली पर कंपनी एक ऐसी फाइनेंस स्कीम (finance scheme) लेकर आई है, जिसके बाद आप मात्र 96 रुपये रोजाना चुकाकर रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) ला सकते हैं।

Royal Enfield Bullet 350 की एक्स शोरूम कीमत 163338 रुपये है, वहीं इसकी ऑन रोड प्राइज 187842 रुपये तक पड़ जाती है। एक लाख और 87 हजार रुपये की इस बुलेट को आप 93 रुपये प्रतिदिन ईएमआई के खरीद सकते हैं। इसके लिए आपको 51 हजार रुपये की डाउन पेमेंट करनी होगी। डाउन पेमेंट करने के बाद बैंक आपको 187842 रुपये का लोन देगा। अब ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक, लोन मिलने के बाद आपको 5 साल तक हर महीने 2887 रुपये ईएमआई जमा करनी होगी, यानी की प्रतिदिन 96.23 रुपये की ईएमआई। इस कर्ज पर बैंक आपसे 9.7 फीसदी के दर से सालाना ब्याज वसूलेगा।

Royal Enfield Bullet 350 का इंजन और फीचर्स

रॉयल एनफील्ड बाइक अपनी मजबूती, लुक, दमदार इंजन और पावर के लिए पॉपुलर है। इस क्रूजर सेगमेंट की बाइक में सिंगल सिलेंडर 346cc 4-स्ट्रोक इंजन मिलता है। यह इंजन 19.36 PS की पावर और 28 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है। इंजन में 5-स्पीड ट्रांसमिश के साथ आता है। बाइक का ब्रेकिंग सिस्टम काफी शानदार है। बाइक के फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक के साथ सिंगल चैनल ABS सिस्टम दिया है। कंपनी के मुताबिक, रॉयल एनफील्ड 37 kmpl की माइलेज देती है।

Tags:    

Similar News