BSNL Prepaid Plan : बीएसएनएल का जियो से भी सस्ता प्रीपेड प्लान, सिर्फ 97 रुपये में रोज 2GB डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग
बीएसएनएल ने सबसे सस्ता प्लान मार्किट में पेश किया है। यह नया प्लान सिर्फ 97 रुपये में ग्राहकों को मिल सकेगा। इसकी खासियत यह है कि कंपनी का यह प्लान लगभग सभी सर्किल्स के लिए उपलब्ध है।;
नई दिल्ली। अपने सस्ते और सबसे भरोसेमंद सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल (BSNL) ने एक नया प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है। इस नए प्रीपेड प्लान के जरिए कंपनी जियो (Jio), एयरटेल (Airtel) और वोडाफोन-आइडिया (Vodafone-Idea) जैसी बड़ी और प्राइवेट कंपनियों को मार्किट में टक्कर दे रही है। बीएसएनएल ने सबसे सस्ता प्लान मार्किट में पेश किया है। यह नया प्लान सिर्फ 97 रुपये में ग्राहकों को मिल सकेगा। इसकी खासियत यह है कि कंपनी का यह प्लान लगभग सभी सर्किल्स के लिए उपलब्ध है। आइए जानते हैं बीएसएनएल के इस प्लान की खासियतें
BSNL का 97 रुपये का प्रीपेड प्लान
BSNL के इस सस्ते प्रीपेड प्लान की खासियत है कि इसमें अनलिमिटेड डेटा (Unlimited Data) मिलता है। प्लान में 18 दिन की Validity दी गई है। इसके साथ रोज 2 जीबी डेटा (2GB Data) मिलता है। यानी कुल डेटा 36 जीबी बन जाता है। प्लान में अनलिमिटेड लोकल/एसटीडी/रोमिंग कॉलिंग मिल जाती है। साथ ही रोज 100 SMS भी दिए जाते हैं।
दूसरी कंपनियों के मुकाबले सबसे सस्ता प्लान
Jio या दूसरी कंपनियों के पास 97 रुपये का कोई प्लान नहीं है। जियो के पास इस तरह की सुविधा वाला जो सबसे सस्ता प्लान है वह 149 रुपये का है। इसमें ग्राहकों को 24 दिन की Validity के साथ हर रोज 1 जीबी डेटा मिलता है। इस तरह कुल डेटा 24 जीबी बन जाता है। प्लान में फ्री अनलिमिटेड कॉल्स (Free Unlimited Calls) और रोज 100 SMS भी मिलते हैं। इसके अलावा जियो ऐप्स (Jio Apps) का मुफ्त सब्सक्रिप्शन (Free Subscription) दिया गया है।