वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं तो उठा लें इस प्लान का फायदा, 499 रुपये में मिल रहा 1TB डेटा और...
अगर आपका भी वर्क फ्रॉम होम चल रहा है और आप भी एक एमबीपीएस स्पीड का डेटा चाहते हैं, तो भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) का ये प्लान आपके लिए बेहतरीन हो सकता है। आइए आपको इसके खास प्लान के बारे में बताते हैं...;
कोरोना दौर में अधिकतर लोग ऑफिस का काम घर (Work From Home) से ही कर रहे हैं। ऐसे में अच्छे स्पीड (Internet Speed) और ज्यादा जीबी वाले इंटरनेट की तलाश सबकों है। जो उन्हें कम कीमत में ज्यादा बेनिफिट्स (Best Recharge Plan) मिले। वहीं, अगर आपका भी वर्क फ्रॉम होम चल रहा है और आप भी एक एमबीपीएस स्पीड का डेटा चाहते हैं, तो भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) का ये प्लान आपके लिए बेहतरीन हो सकता है। आइए आपको इसके खास प्लान के बारे में बताते हैं...
499 रुपये में 1TB डेटा
बीएसएनएल के 499 रुपये वाले प्लान में 50 Mbps स्पीड पर 1TB हाई-स्पीड डेटा मिल रहा है। वहीं, पूरे महीने के लिए दिए जाने वाले 1TB डेटा की खपत होने पर इसकी स्पीड 2 Mbps हो जाएगी। बता दें कि कंपनी ने इस प्लान को रेगुलाइज कर दिया है। इससे पहले ये प्लान 50 Mbps स्पीड और 200GB में आता था। वहीं, अब इसे बढ़ाकर 1TB कर दिया गया है। इतना ही नहीं, इस प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग सुविधा भी दी जा रही है।
केवल केरल में उपलब्ध है ये प्लान
बीएसएनएल का 499 रुपये वाला ये ब्रॉडबैंड प्लान कई फायदों के साथ उपलब्ध है। हालांकि, इसमें ध्यान देने वाली बात ये है कि इसे सिर्फ केरल टेलीकॉम सर्कल के लिए पेश किया गया है। इसमें अनलिमिटेड कॉल्स और में 50 Mbps स्पीड पर 1TB हाई-स्पीड की सुविधा ही मौजूद है।
एयरटेल का ये प्लान भी बेहतरीन
एयरटेल के 499 रुपये के ब्रॉडबैंड प्लान की अगर बात करें तो इसकी तुलना में BSNL का ये प्लान अधिक स्पीड देता है। वो बात अलग है कि एयरटेल अपने अस प्लान में 3।3TB मंथली FUP समेत थैंक्स ऐप बेनिफिट्स भी देता है। ऐसे में BSNL का ये प्लान पीछे रह जाता है। अगर आप केरल में रहते हैं और केवल 1TB डेटा का इस्तेमाल चाहते हैं जो 50mbps स्पीड से काम करें तो आप BSNL का 499 रुपये वाला प्लान ले सकते हैं। वहीं, अगर 3TB तक का डेटा चाहते हैं, लेकिन 40mbps स्पीड के साथ तो आप एयरटेल के इस प्लान का चयन कर सकते हैं।