Budget 2023: अभी स्मार्टफोन खरीदने से बचें, अब इतने सस्ते मिलेंगे आईफोन और एंड्रॉयड डिवाइस
जल्द ही भारतीय बाजार में स्मार्टफोन्स की कीमतों में कमी देखने को मिलेगी। मोबाइल फोन मैन्युफैक्चरिंग के कुछ स्पेयर पार्ट्स के कस्टम ड्यूटी को कम करने के बाद अब कीमतों में गिरावट आएगी।;
टेक्नोलॉजी के इस दौर में मोबाइल फोन मैन्युफैक्चरिंग पर बजट में बड़ा ऐलान किया गया है। आज अपने बजट भाषण में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोबाइल फोन निर्माण (mobile phone manufacturing) के लिए कुछ विशिष्ट स्पेयर पार्ट्स के आयात पर सीमा शुल्क (customs duty) कम करने की घोषणा की। इस फैसले का उद्देश्य देश में स्मार्टफोन उत्पादन को बढ़ावा देना है। सरकार के इस फैसले के बाद, देश में स्मार्टफोन की कीमतों में गिरावट देखने को मिलेगी। एक्सपर्ट्स के अनुमान के मुताबिक, सरकार के इस फैसले के बाद, आईफोन की कीमतों में 5000 से 10000 रुपये और एंड्रॉयड डिवाइस पर 3000 से 5000 रुपये की गिरावट देखने को मिल सकती है।
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, मैं कैमरा लेंस जैसे कुछ पुर्जों और इनपुट के आयात पर सीमा शुल्क में राहत देने का प्रस्ताव करती हूं। मोबाइल फोन बैटरी के लिए लिथियम-आयन सेल पर डिस्काउंट शुल्क को एक और साल के लिए जारी रखा जाएगा। सीतारमण ने बताया कि कैमरा लैंस पर कस्टम ड्यूटी को घटाकर 2.5 परसेंट किया गया है। इसके अलावा, लिथियम आयन बैटरी पर भी कस्टम ड्यूटी को कम किया गया है। वहीं, अब LED TV पैनल पर कस्टम ड्यूटी को भी घटाकर 2.5 परसेंट कर दिया गया है। कस्टम ड्यूटी को कम करने से मोबाइल फोन, टीवी और अन्य इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स की कीमतों में गिरावट देखने को मिलेगी।
पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार का आखिरी पूर्ण बजट पेश करते हुए, वित्त मंत्री ने कहा कि मोबाइल फोन का उत्पादन 2014-15 में 5.8 करोड़ यूनिट से बढ़कर पिछले वित्त वर्ष में 31 करोड़ यूनिट हो गया। निर्मला सीतारमण ने आगे यह भी कहा कि बिजली की रसोई की चिमनियों पर मूल सीमा शुल्क 7.5 से बढ़ाकर 15 फीसदी किया जा रहा है और इनके लिए हीट कॉइल पर 20 से घटाकर 15 फीसदी करने का प्रस्ताव है। उन्होंने कहा, इससे ड्यूटी स्ट्रक्चर में उलटफेर को ठीक किया जा सकेगा और इलेक्ट्रिक किचन चिमनियों के निर्माण को बढ़ावा मिलेगा।