Business Idea: नौकरी के साथ शुरू करें ये साइड बिजनेस, हर महीने होगी मोटी कमाई

आज के समय में एक नौकरी में घर का खर्चा चलाना काफी मुश्किल हो जाता है। इन्हीं बातों को ध्यान में रखकर हम आज आपके लिए एक शानदार बिजनेस आइडिया (business idea) लेकर आए हैं। खास बात है कि इस बिजनेस (business) को आप नौकरी के साथ-साथ कर सकते हैं।;

Update: 2022-11-04 10:46 GMT

Business Idea 2022: आज के समय में जरूरतें इतने बढ़ गई हैं कि एक नौकरी में घर का खर्चा चलाना काफी मुश्किल हो जाता है। इन्हीं बातों को ध्यान में रखकर हम आज आपके लिए एक शानदार बिजनेस आइडिया (business idea) लेकर आए हैं। खास बात यह है कि इस बिजनेस (business) को आप नौकरी के साथ-साथ ही कर सकते हैं। मामूली सा शुरुआती निवेश (investment) के बाद आपकी अच्छी एक्स्ट्रा कमाई हो पाएगी।

दरअसल हम आज आपको मोती के कारोबार (pearl business today) के बारे में बताने जा रहे हैं। इन दिनों मोती (pearls) की डिमांड काफी अधिक बढ़ रही है। सरकार भी मोती के खेती (pearl farming) को बढ़ावा दे रही है। यही वजह है कि बिजनेस को शुरू करने के लिए सरकार की तरफ से 50 फीसदी सब्सिडी मिलती है। इसकी खेती करने से हर महीने अच्छी कमाई हो सकती है।

बिजनेस की शुरूआत करने के लिए आवश्यक चीजें

मोती की खेती शुरू करने के लिए सबसे पहले एक तालाब की जरूरत होगी। जहां पर सीप (मोती) तैयार होगा। तालाब खुदवाने के लिए आप सरकार द्वारा दी जाने वाली 50 फीसदी सब्सिडी का भी फायदा उठा सकते हैं। इसके अलावा आपको बिजनेस की शुरूआत करने से पहले ट्रेनिंग लेनी होगी। मध्य प्रदेश के होसंगाबाद और महाराष्ट्र के मुंबई में आपकी ट्रेनिंग सेंटर मिल जाएंगे।

मोती की खेती करने का तरीका

सबसे पहले आपको सीपों को जाल में बांधकर तालाब में 10-15 दिनों के लिए डाल देना है। सीप तालाब के अंदर अपना एनवायरमेंट क्रिएट कर लेंगे। इसके बाद सभी सीपों को बाहर निकालकर सर्जरी यानी सीप के अंदर एक पार्टिकल या सांचा डाला जाता है। सांचे पर कोटिंग के बाद सीप एक लेयर का निर्माण करता है, जो बाद में जाकर मोती बन जाता है।

लागत और निवेश

500 सीप तैयार करने में करीब 25000 से 35000 रुपये की लागत लग जाती है। एक सीप के अंदर से 2 मोती निकलते हैं। एक मोती की कीमत 120-200 तक हो सकती है। मोती की क्वालिटी पर निर्भर करता है कि कीमत कितनी होगी। अगर आप एक तालाब में 25000 सीपों की खेती करते हैं तो आपको 8 लाख तक खर्च करने होंगे। 50 फीसदी सीप भी बच जाते हैं तो आपकी 30 लाख की सालाना कमाई आसानी से हो सकती है। 

Tags:    

Similar News