कम बजट में खरीदना चाहते हैं बेहतर स्मार्टफोन तो यहां देखें, 7 हजार से भी कम दाम वाले दमदार Mobile

अगर आपको भी कम बजट में दमदार स्मार्टफोन्स की तलाश है तो हम आपकी मुश्किल को आसान कर देते हैं। आज हम आपको सात हजार से भी कम बजट वाले बेहतरीन Smartphones के बारे में बताने जा रहे हैं जो बढ़िया स्पेसिफिकेशन्स के साथ आते हैं।;

Update: 2021-04-12 07:41 GMT

नई दिल्ली। आज के समय में स्मार्टफोन लोगों की जरूरत बन गया है। स्मार्टफोन्स ने लोगों को ऐसी लत लगा दी है जिससे निकल पाना शायद ही अब संभव हो सके। इसी वजह से स्मार्टफोन्स निर्माता कंपनियों के बीच मुकाबला बढ़ता जा रहा है। कम कीमत में बेहतरीन मोबाइल्स निकालने वाली कंपनियां हैं। अगर आपको भी कम बजट में दमदार स्मार्टफोन्स की तलाश है तो हम आपकी मुश्किल को आसान कर देते हैं। आज हम आपको सात हजार से भी कम बजट वाले बेहतरीन Smartphones के बारे में बताने जा रहे हैं जो बढ़िया स्पेसिफिकेशन्स के साथ आते हैं।

Redmi 8A Dual

अगर कम बजट में बेहतरीन फोन की बात की जाए तो रेडमी 8ए डुअल (Redmi 8A Dual) लिस्ट में सबसे टॉप पर है। यह आपको मात्र 6,999 रुपये में मिल सकेगा। रेडमी के इस स्मार्टफोन में 2 जीबी रैम व 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। फोन में 6.22 इंच एचडी+ डिस्प्ले है। हैंडसेट में 13 मेगापिक्सल व 2 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे व 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मौजूद है। फोन को पावर देने के लिए 5000mAh बैटरी दी गई है। स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर मौजूद है।

Realme C11

अपने कम बजट में बेहतरीन फोन्स के जानी जाने वाली कंपनी रियलमी का Realme C11 बढ़िया ऑपशन है। यह भी 6,999 रुपये में उपलब्ध है। रियलमी सी11 स्मार्टफोन में 2 जीबी रैम व 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोन में 6.5 इंच एचडी+ डिस्प्ले दी गई है। स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल मेगापिक्सल व 2 मेगापिक्सल वाला ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है। फोन में 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मौजूद है। हैंडसेट को पावर देने के लिए 5000mAh बैटरी और मीडियाटेक हीलियो जी35 प्रोसेसर दिया गया है।

Infinix Smart HD 2021

इनफिनिक्स स्मार्ट एचडी 2021 में 2 जीबी रैम व 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। इस फोन को आप 6,499 रुपये में खरीद सकते हैं। स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। फोन में 6.1 इंच एचडी+ डिस्प्ले है। स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल रियर व 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। फोन को पावर देने के लिए 5000mAh बैटरी दी गई है। हैंडसेट में मीडियाटेक हीलियो ए20 प्रोसेसर मौजूद है।

Gionee Max Pro

जियोनी मैक्स प्रो में 3 जीबी रैम व 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इस फोन की कीमत 6,499 रुपये है। स्मार्टफोन में 6.52 इंच एचडी+ डिस्प्ले है। फोन में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। हैंडसेट में 13 मेगापिक्सल प्राइमरी व 2 मेगापिक्सल सेकंडरी रियर सेंसर दिए गए हैं। स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 6000mAh बैटरी मौजूद है।

Tags:    

Similar News