देश में 521 KM रेंज वाली नई इलेक्ट्रिक Car हुई लॉन्च, जानें फीचर्स से लेकर कीमत तक Full Details

चीनी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी बिल्ड योर ड्रीम्स (BYD) ने भारत में अपनी पहली ईवी कार लॉन्च कर दी है। कंपनी ने अपनी Atto 3 ईवी कार को 34 लाख रुपये एक्स शोरूम प्राइज के साथ मार्केट में उतारा है।;

Update: 2022-11-14 12:42 GMT

BYD Atto 3 Launch: भारतीय ग्राहकों में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (electric vehicle) की बढ़ती डिमांड के बीच चीनी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी बिल्ड यॉ ड्रीम्स (BYD) ने अपनी ईवी कार लॉन्च (Atto 3 EV Car) कर दी है। कंपनी ने भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक SUV पेश की है। BYD ने अपनी Atto 3 ईवी कार को 34 लाख रुपये एक्स शोरूम प्राइज के साथ मार्केट में उतारा है। अब तक इस कार को 1500 बुकिंग भी मिल चुकी है।

BYD Atto 3 को 4 कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है। इसमें बोल्डर ग्रे, पार्कौर रेड, स्की व्हाइट और सर्फ ब्लू शामिल हैं। भारतीय बाजार में Atto 3 ईवी कार का सीधा मुकाबला Hyundai KONA और MG ZS EV जैसी इलेक्ट्रिक कारों के साथ होगा। ईवी व्हीकल्स की सुरक्षा को लेकर कई बार सवाल उठाए जाते हैं। ऐसे में अच्छी बात यह है कि BYD Atto 3 कार को यूरो NCAP क्रैश टेस्ट में फाइव स्टार सेफ्टी रेटिंग दी गई है। परीक्षण में ईवी कार ने एडल्ट सेफ्टी में 91 प्रतिशत और चाइल्ड सेफ्टी में 89 प्रतिशत अंक हासिल किये हैं। कार ने सेफ्टी असिस्टेंस सेगमेंट में 74 फीसदी का स्कोर किया है।

BYD Atto 3 इलेक्ट्रिक SUV इंजन

BYD Atto 3 इलेक्ट्रिक एसयूवी 60.48 kWh बैटरी से चलती है। कंपनी ने कार के सिंगल चार्ज पर 521 km तक की ड्राइविंग रेंज होने का दावा किया है। EV 80 kW DC फास्ट चार्जर के साथ आता है। कार 50 मिनट में 0 से 80% तक चार्ज हो जाती है। होम एसी चार्जर से EV को चार्ज होने में 10 घंटे तक का समय लगेगा। BYD Atto 3 एक VTOL मोबाइल पावर स्टेशन फंक्शन से लैस है और इसका उपयोग 3.3 kWh तक के अन्य उपकरणों को बिजली देने के लिए किया जा सकता है। कंपनी की तरफ से EV कार का अधिकतम आउटपुट 201 bhp तक देने का दावा किया गया है और इसमें 310 Nm का पीक टॉर्क है। कंपनी का कहना है कि इलेक्ट्रिक एसयूवी 3.7 सेकेंड के अंदर 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।

BYD Atto 3 इलेक्ट्रिक SUV के फीचर्स

कार में 12.8 इंच रेटिंग इंफोटेनमेंट स्क्रीन मिलती है। ईवी में पैनोरमिक सनरूफ के साथ इलेक्ट्रॉनिक पावर्ड टेलगेट, इलेक्ट्रिकली पावर्ड और हीटेड ओआरवीएम, पावर्ड फ्रंट सीट्स, अडैप्टिव एलईडी हैडलैंप्स और मल्टी-कलर एंबियंट लाइटिंग दी गई है। कार सुरक्षा-उन्मुख चेसिस डिज़ाइन लैस, मजबूत स्टील बॉडी स्ट्रक्चर और 7 एयरबैग के साथ आती है।

Tags:    

Similar News