अब व्यापारियों ने किया Zoom का बहिष्कार, मीटिंग के लिए वीडियो कॉलिंग ऐप JioMeet का करेंगे इस्तेमाल

कैट ने सभी सदस्यों को दी जियोमीट पर वीडियो कॉलिंग और मीटिंग करने की सलाह।;

Update: 2020-07-08 04:33 GMT

चीनी सामान को लेकर जहां कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (Cait) ने चीनी वस्तुओं का बहिष्कार किया। अब कैट ने (Cait Boycott Zoom App) जूम ऐप का भी बहिष्कार करने का फैसला किया। इसके साथ ही व्यापारियों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए (Video Calling App JioMeet) वीडियो कॉलिंग ऐप जियोमीट' ऐप का इस्तेमाल करेगा। कैट ने देश भर के व्यापारियों और सभी राज्यों में फैले व्यापारी संगठनों को यह सलाह दी है की वे अपने संवाद मंच के रूप में अब जूम का उपयोग न करें।

कैट के महासचिव प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि हमारी प्रौद्योगिकी टीम अन्य ऐप का भी आकलन कर रही है। उन्होंने कहा कि यह निर्णय जूम (Zoom) के बारे में देशभर के व्यापारी नेताओं से प्राप्त आपत्तियों एवं सुझावों को ध्यान में रख कर लिया है। कैट ने कहा कि उसने यह कदम अपने 'भारतीय सामान-हमारा अभिमान' को सशक्त बनाने के लिए उठाया है।

कैट ने कहा कि जूम चाइनीज नहीं बल्कि अमेरिकी ऐप है, लेकिन प्राप्त जानकारी के अनुसार, उसका ज्यादातर डाटा चीन के जरिये जाता है और जूम के कुछ सर्वर चीन में भी हैं। जिसकी वजह से डाटा के लीक होने का खतरा बना रहता है। इस आशंका को भी खारिज नहीं किया जाता की इसका दुरुपयोग भारत के हितों के खिलाफ भी हो सकता है।

हैकिंग से बचाने के लिए जियोमीट में अपडेट किये जा रहे सुरक्षा फीचरह

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपनी असीमित (Free Video Calling App JioMeet) मुफ्त वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग 'जियोमीट' में अतिरिक्त सुरक्षा फीचर जोड़े हैं। इसका मकसद जूम जैसे एप पर हुए साइबर हमलों से और हैकरों से एप की सुरक्षा करना है। जूम ऐप पर हुए हैकरों के हमले में लोगों को उनकी स्क्रीन पर अभद्र तस्वीरें दिखनी शुरू हुई थीं। कंपनी ने मंगलवार को कहा कि जियोमीट पर ग्राहक 24 घंटे मुफ्त वीडियो कॉन्फ्रेंस कर सकते हैं। यह ऐप कूट भाषा और पासवर्ड से सुरक्षित है। कंपनी ने कॉन्फ्रेंस आयोजित करने वाले के लिए अतिरिक्त सुरक्षा फीचर भी ऐप में जोड़े हैं। 

Tags:    

Similar News