केनरा बैंक ने MCLR में एक बार फिर की कटौती, लोन ईएमआई भर रहे ग्राहकों को होगा फायदा

बैंक से कम समय सीमा के लिए लोन लेने वाले ग्राहकों को EMI में होगा बेहतरीन फायदा;

Update: 2020-08-06 09:11 GMT

कोरोना वायरस और लॉकडाउन के बाद एक बार फिर से भारतीय सरकारी केनरा बैंक ने MCLR में 0.30 प्रतिशत तक की कटौती कर दी है। इसका फायदा मुख्य रूप से बैंक से लोन लेने वाले ग्राहकों को को हुआ। उन्हें इस कटौती के बाद जेब पर पडने वाले ईएमआई के बोझ कुछ राहत मिलेगी। हालांकि यह राहत बैंक द्वारा लंबे के जगह कम समय अवधि के लिए लोन लेने वाले ग्राहकों को दी जाएगी।

दरअसल, सार्वजनिक क्षेत्र के (Canara Bank) केनरा बैंक ने गुरुवार को अलग अलग अवधि के लिए अपने कोष की सीमांत लागत आधारित ब्याज दर (MCLR) में 0.30 प्रतिशत तक की कटौती की है। बैंक ने शेयर बाजार को बताया कि एक दिन और एक महीने की उधारी दरों में 0.20 प्रतिशत की कमी कर इसे सात प्रतिशत कर दिया गया है। बैंक अगले तीन महीने की एमसीएलआर को 7.45 प्रतिशत से घटाकर 7.15 प्रतिशत कर दिया गया है। वहीं बैंक ने बताया कि छह महीने के एमसीएलआर को 7.50 प्रतिशत से घटाकर 7.40 प्रतिशत कर दिया गया है। एक साल के लिये एमसीएलआर को 7.55 प्रतिशत से कम करके 7.45 प्रतिशत कर दिया गया है।

7 अगस्त से लागू होगी एमसीएलआर दरें

केनरा बैंक के अनुसार, संशोधित उधारी दरें 7 अगस्त यानि शुक्रवार से लागू जाएगी। एमसीएलआर में कमी से कर्जदारों का बोझ कम होगा। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने गुरुवार को मौद्रिक नीति की समीक्षा में ब्याज दरों को अपरिवर्तित रखा, लेकिन साथ ही कहा कि कोविड-19 संकट के मद्देनजर भविष्य में जरूरत पड़ी तो वह दरों में कटौती के लिए नरम रुख अपनाएगा। गवर्नर शक्तिकांत दास ने केंद्रीय बैंक की मौद्रिक नीति समिति के फैसलों की घोषणा करते हुए कहा कि रेपो दर को चार प्रतिशत पर यथावत रखा गया है। बता दें कि बैंक ने आज से एक माह पूर्व यानि जुलाई में भी एमसीएलआर में 0.10 प्रतिशत की कटौती की गई थी। 

Tags:    

Similar News