त्योहारी सीजन पर बिक्री बढ़ाने के कई कंपनियां करेगी एक से एक गाड़ी लॉन्च, इन्होंने फाइनल की तारीख
लॉकडाउन के बीच और उसके कई महीनों तक गिरी बिक्री दर को उठाने के लिए त्योहारी सीजन को अवसर के रूप में देख रही हैं ऑटोमोबाइल सेक्टर। ज्यादातर ऑटोमोबाइल कंपनियां अगले महीने लॉन्च करेगी अपनी कार।;
अगले महीने यानि अक्टूबर माह से त्योहारी सीजन शुरू हो जाएगा। इसी सीजन का इंतजार ऑटो सेक्टर लॉकडाउन के बाद से कर रहा है। इसकी वजह ऑटोमोबाइल कंपनियां त्योहारी सीजन को अवसर के रूप में भुनाने का प्लान कर रही है। यही वजह है कि ज्यादातर कंपनियां अक्टूबर माह में अपनी एक से एक बेहतरीन कार लॉन्च कर बिक्री को बढ़ाने का प्रयास करेगी। इसमें उछाल आना भी लाजमी है। इसकी वजह हर साल त्योहारी सीजन पर ऑटो सेक्टर में बड़ी बिक्री होना है। ज्यादातर कंपनियों ने अपनी 10 लाख रुपये या उससे कम कीमत वाली कार लॉन्च करने का प्लान बनाया है। ऐसी ही कुछ गाड़ियों के फीचर के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं।
सबसे पहले हम बात करने जा रहे हैं इन दिनों ज्यादा चर्चा में बनी हुई महिंद्रा की थार (Mahindra Thar Suv) की। कंपनी अपनी नई थार को अगले महीने के दूसरे ही दिन यानि 2 अक्टूबर को लॉन्च करने वाली है। ऑल-न्यू महिंद्रा थार में हार्ड और सॉफ्ट दोनों टॉप ऑप्शन मिलते हैं। इसमें पहली बार पेट्रोल इंजन के साथ-साथ 6-स्पीड ऐसिन-सोर्स वाला ऑटो गियरबॉक्स लगाया गया है। इस एसयूवी में नये केबिन डिजाइन के साथ कई सारे अन्य फीचर्स भी लोगों को मिलेंगे। वहीं इसकी कीमत मात्र 8 से 12 लाख रुपये के बीच हो सकती है।
वहीं दूसरी कार की बात करें तो यह फ्रेंच कार निर्माता Renault की Kiger (HBC) है। यह एक सब-न्यू सब -4 मीटर SUV होगी। इसमें कोडनाम एचबीसी, आगामी कॉम्पैक्ट एसयूवी को रेनॉल्ट किगर कहा जाता है। यह एसयूवी बाजार में हुंडई वेन्यू, टाटा नेक्सॉन, फोर्ड इकोस्पोर्ट, मारुति विटारा ब्रेज्जा और किआ सोनेट को टक्कर देने के लिए उतारी गई है। इसमें 1.0-लीटर, 3-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन होगा। वहीं रेनॉल्ट की इस नई एसयूवी कार की कीमत 6.5 से 9 लाख रुपये के बीच हो सकती है।
वहीं तिसरी कार की बात करें तो यह टाटा मोटर्स की टाटा HBX है। इसके साथ कंपनी उप-कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में प्रवेश करेगी। इस कार को कंपनी साल के अंत तक लॉन्च कर सकती है। कंपनी ने 2019 के जिनेवा मोटर शो में एच 2 एक्स माइक्रो एसयूवी कंसेप्ट का प्रदर्शन किया था। यह सीधे तौर पर महिंद्रा KUV100 NXT और मारुति सुजुकी इग्निस को सीधे टक्कर देगी।
वहीं चौथी कार जापानी कार निर्माता कंपनी निसान की मैग्राइट (Nissan Maganite) है। यह सब -4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी एक उच्च प्रतिस्पर्धी खंड में ऊपर जाएगी। निसान के मैग्नाइट की कीमत 7 से 10 लाख रुपये के बीच हो सकती है।